scorecardresearch
 

Shahid Kapoor की इस थ्रोबैक फोटो से नहीं हटेंगी नजरें, वत्सल सेठ ने किया शेयर

फोटो में वत्सल ब्लैक शर्ट और पैंट पहने हुए हैं, वहीं शाह‍िद ब्लैक लेदर जैकेट और मैचिंग बॉटमवियर में हैं. उनके साथ खड़े तीसरे को-स्टार भी ऑल-ब्लैक आउटफ‍िट में हैं. फैंस उनकी इस टीनेज फोटो को देख बेहद सरप्राइज हैं.

Advertisement
X
वत्सल सेठ-शाह‍िद कपूर
वत्सल सेठ-शाह‍िद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वत्सल सेठ ने शाह‍िद संग शेयर की फोटो
  • दोनों एक्टर्स की टीनेज की है ये तस्वीर
  • लगभग एक साथ शुरू किया था कर‍ियर

टार्जन द वंडर कार फेम एक्टर वत्सल सेठ ने अपनी फोटो गैलरी से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. यह तस्वीर वत्सल के फैंस के लिए जितनी खास है, उतनी ही शाह‍िद कपूर के चाहने वालों के लिए भी स्पेशल है. दरअसल, वत्सल द्वारा शेयर इस फोटो में वत्सल और शाह‍िद कपूर तीसरे को-एक्टर के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. 

तीनों एक्टर्स एक एड शूट के लिए यह पोज दे रहे हैं. वत्सल ने इसे शेयर कर लिखा- 'Blast from the Past...@shahidkapoor याद है!'. फोटो में वत्सल ब्लैक शर्ट और पैंट पहने हुए हैं, वहीं शाह‍िद ब्लैक लेदर जैकेट और मैचिंग बॉटमवियर में हैं. वहीं उनके साथ खड़े तीसरे को-स्टार भी ऑल-ब्लैक आउटफ‍िट में हैं. फैंस उनकी इस टीनेज फोटो को देख बेहद सरप्राइज हैं. 

बहन परिणीति को Priyanka Chopra ने किया कॉपी! स्कूबा डाइविंग करते शेयर की फोटोज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vatsal Sheth (@vatsalsheth)

शाह‍िद-वत्सल नहीं इस एक्टर को जानने के लिए बेताब दिखे फैंस 

एक यूजर ने लिखा- 'आप BTS मेंबर की तरह लग रहे हैं.' दूसरे ने लिखा- 'OMG एक फ्रेम में सभी हैंडसम'. कुछ ने शाह‍िद की तो कुछ ने वत्सल की तारीफ की है. लेक‍िन मजेदार बात तो ये रही कि वत्सल और शाह‍िद से ज्यादा लोग तीसरे एक्टर का नाम जानने के लिए एक्साइटेड रहे. 

Advertisement

देव पटेल से अलग होने के बाद फोटोग्राफर से की Freida Pinto ने सगाई, हैं प्रेग्नेंट

वत्सल से कहीं आगे निकल आए शाह‍िद कपूर 

वत्सल सेठ ने 1996 में जस्ट मोहब्बत सीर‍ियल से अपनी एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत की थी. वहीं शाह‍िद भी म्यूज‍िक वीड‍ियो आंखों में तेरा ही चेहरा (1999) से पॉपुलर हो गए थे. दोनों ही एक्टर्स एक ही दौर के थे, लेक‍िन शाह‍िद वत्सल से कहीं आगे निकल आए. शाह‍िद कपूर ने इश्क विश्क फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया और वत्सल ने टार्जन द वंडर कार से. शाह‍िद को अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था. 


 

Advertisement
Advertisement