scorecardresearch
 

पेट दर्द से तड़प रहे युवक ने तांत्रिक की कर दी हत्या, सिर पर पत्थर पटककर ली जान

गुजरात के नवसारी जिले में पेट दर्द से परेशान युवक धीरूभाई ने तांत्रिक जिनाभाई की पत्थर से हत्या कर दी. तांत्रिक ने नदी किनारे अनुष्ठान के दौरान पीठ पर वार किया, जिससे भड़के युवक ने सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. गांववालों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
आरोपी.
आरोपी.

गुजरात के नवसारी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पेट दर्द से परेशान एक युवक ने इलाज के दौरान तांत्रिक की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने तांत्रिक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, वांसदा तालुका के वाघाबारी गांव में रहने वाले धीरूभाई को काफी समय से पेट और सीने में दर्द की शिकायत थी. इस दौरान उसकी मुलाकात गांव में झाड़-फूंक और अनुष्ठान करने वाले तांत्रिक जिनाभाई मंगलदास से हुई. जिनाभाई ने धीरूभाई को यकीन दिलाया कि वह उसका इलाज कर सकता है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में RTE के तहत तीसरे राउंड में 2231 बच्चों को मिला प्राइवेट स्कूल में एडमिशन, अभी भी 6946 सीट खाली

इलाज के लिए तैयार धीरूभाई को तांत्रिक ने अनुष्ठान करने के लिए रात को नदी किनारे बुलाया. अनुष्ठान के दौरान तांत्रिक ने उसकी पीठ पर जोर से हाथ मारा, जिससे धीरूभाई दर्द के मारे चिल्ला उठा. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. गुस्से में धीरूभाई ने तांत्रिक के सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

अगली सुबह गांव वालों ने तांत्रिक की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची वांसदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छानबीन के दौरान जब धीरूभाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस अधिकारी बी. डी. गोहिल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- रौनक जानी.
Live TV

Advertisement
Advertisement