scorecardresearch
 

गुजरात प्रांत भाजपा युवा अध्यक्ष पर पाटीदारों ने फेंके अंडे और स्याही

हाल ही में भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बने ऋतुविज पटेल मंगलवार को पहली बार सूरत पहु्ंचे तो हार्दिक पटेल समर्थक पाटीदारों ने उन पर अंडा फेंका. इसके बाद ऋतुविज पटेल की कार जैसे ही आगे बढ़ी तो उनके ऊपर किसी ने स्याही फेंकी. स्याही फेंकने वाला युवक तो भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्थे चढ़ गया मगर उसे पुलिस ने जैसे-तैसे बचा लिया.

Advertisement
X
ऋतुविज पटेल
ऋतुविज पटेल

गुजरात में पाटीदारों को मनाने के लिए भाजपा चाहे हर संभव प्रयास क्यों न कर रही हो लेकिन पाटीदार हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं. पाटीदारों को मनाने के लिए भाजपा ने प्रदेश युवा मोर्चा के पद पर ऋतुविज पटेल की नियुक्ति ही इसलिए की ताकि वे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को टक्कर दे सकें. मगर भाजपा का हर दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है.
हाल ही में भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बने ऋतुविज पटेल मंगलवार को पहली बार सूरत पहु्ंचे तो हार्दिक पटेल समर्थक पाटीदारों ने उन पर अंडा फेंका. सूरत के पाटीदार बाहुल्य वाले वराछा इलाके में फेंके गए अंडो से ऋतुविज पटेल तो बाल-बाल बचे लेकिन अंडे फेंकने वाले को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर धुन डाला.

पहले अंडा फिर फेंकी गई स्याही
गुजरात भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ऋतुविज पटेल अपने समर्थकों के साथ स्वागत रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे. ऋतुविज पटेल एक खुली कार में सवार होकर आगे-आगे चल रहे तो उनके पीछे -पीछे भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता और सूरत शहर भाजपा के नेता उनके पीछे पीछे चल रहे थे. इसी बीच एक बिल्डिंग के ऊपर से हार्दिक पटेल समर्थक पाटीदारों ने ऋतुविज पटेल पर अंडे फेंक कर उनका स्वागत किया. अंडे फेंके जाने पर ऋतुविज पटेल बाल बाल बचे. भाजपा कार्यकर्ताओं की कोशिश के बावजूद अंडे फेंकने वाला पकड़ में नहीं आया. इसके बाद ऋतुविज पटेल की कार जैसे ही आगे बढ़ी तो उनके ऊपर किसी ने स्याही फेंकी. स्याही फेंकने वाला युवक तो भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्थे चढ़ गया मगर उसे पुलिस ने जैसे-तैसे बचा लिया.
पाटीदार बाहुल्य वराछा इलाके में ऋतुविज पटेल का सामना हार्दिक पटेल समर्थक विजय मांगूकिया के साथ हुआ. विजय मांगूकिया ने ऋतुविज पटेल पर पानी का पाउच फेंक कर विरोध किया. भाजपा कार्यकर्ता उस पर भी टूट पड़े. गौरतलब है कि ये वही हार्दिक पटेल समर्थक विजय मांगूकिया हैं जिन्होंने सूरत में अमित शाह को काले झंडे दिखाकर विरोध किया था. भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई से घायल हुए विजय मांगूकिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने पड़ा है.


Advertisement
Advertisement