दक्षिण दिल्ली के इलाकों में एमसीडी का बुलडोजर दौड़ने को तैयार है. अगले दस दिन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए पुलिस मांगी गई है. शाहीन बाग इलाके के लिए अभियान की तारीख 9 मई की तय की गई है. 30 अप्रैल से शुरू हुआ अभियान कुछ दिनों तक चलेगा. इससे पहले भी अभियान शुरू होना था लेकिन पुलिस की तैनाती को लेकर मामला अटक गया. साउथ दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली पुलिस से अभियान के लिए फोर्स मांगी है. अंदेशा है कि 9 मई से 13 मई तक दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. शाहीन बाग में 9 मई को अवैध कब्जा हटाने की तैयारी है.
MCD's bulldozer is ready for action in South Delhi. The campaign, which started on April 30, will last for a few days. South Delhi Municipal Corporation has sought force from Delhi Police for the campaign. Watch this report.