scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर Corona के नए केस 1000 पार, संक्रमण दर 6.42%

दिल्ली में फिर से एक दिन में कोरोना के 1000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब छह फीसदी के पार पहुंच गया है.

Advertisement
X
दिल्ली में बढ़े कोरोना के एक्टिव केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली में बढ़े कोरोना के एक्टिव केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कम हुए टेस्ट, बढ़ी मरीजों की तादाद
  • दिल्ली में कोरोना के 4168 एक्टिव केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की महामारी ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में फिर से कोरोना वायरस से संक्रमण के नए केस 1000 के पार आए हैं. पॉजिटिविटी रेट भी छह के पार पहुंच गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 1011 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1011 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में इस अवधि के दौरान 15742 सैंपल टेस्ट किए गए. दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पॉजिटिविटी रेट भी छह के पार पहुंच गई है. पॉजिटिविटी रेट 6.42 फीसदी पहुंच गया है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस भी चार हजार के पार पहुंच गए हैं. दिल्ली में कोरोना के 4168 एक्टिव केस हैं. बताया जाता है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित 90 मरीज भर्ती हैं. बाकी का उपचार होम आइसोलेशन में ही चल रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रही है तो वहीं टेस्ट में कमी देखने को मिल रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि एक दिन पहले दिल्ली में कोरोना के 1083 नए मामले सामने आए थे. तब कुल 24177 सैंपल टेस्ट किए गए थे. एक दिन पहले जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 3975 एक्टिव केस थे. पॉजिटिविटी रेट भी पांच फीसदी के नीचे थे जो बढ़कर अब छह फीसदी के पार पहुंच गया है.

 

Advertisement
Advertisement