राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए हैं. नोएडा में कोरोना के नए मामलों के आंकड़ों में चिंता की बात तीन, चार और छह साल की उम्र के बच्चों का भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आना है.
जानकारी के मुताबिक नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना की बढ़ी रफ्तार ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा चिंता की बात 18 साल से कम उम्र के 23 बच्चे भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की चपेट में कई बच्चे भी आ गए हैं.
नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में तीन, चार और छह साल की उम्र के बच्चे भी आ गए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक नोएडा में एक्टिव केस की तादाद भी बढ़ गई है. नोएडा में अब कोरोना के 700 से अधिक एक्टिव मरीज हो गए हैं. नोएडा में लगातार बढ़ रही एक्टिव केस की तादाद ने जिला प्रशासन के माथे पर बल ला दिया है.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जाने लगा है. पुलिस-प्रशासन कोरोना से जुड़े एहतियाती कदमों को लेकर लापरवाह हो गया है. दूसरी तरफ लोगों में भी कोरोना को लेकर लापरवाही देखी जा रही है. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं के बराबर हो रहा है.