scorecardresearch
 

दो बच्चों ने बीयर की बोतल से 23 साल के युवक की हत्या की

नौ और दस साल के दो बच्चों ने एक तेईस साल के युवक से हुई झड़प के बाद टूटी हुई बीयर की बोतल से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके का है.

Advertisement
X
Kalkaji Temple
Kalkaji Temple

नौ और दस साल के दो बच्चों ने एक तेईस साल के युवक से हुई झड़प के बाद टूटी हुई बीयर की बोतल से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके का है.

पीड़ित संजय कुमार अपने आधे कटे हुए गले के साथ भागने की कोशिश में था, लेकिन ज्यादा मात्रा में खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना शुक्रवार की रात की है, जब दोनों बच्चे पीड़ित कुमार से भीख मांगने के लिए उसके पास आए.

संजय कुमार कालकाजी मंदिर के पास फूलों की दुकान चलाता था, लेकिन शुक्रवार की रात वह एक दूसरी दुकान के बाहर बैठकर ड्रिंक ले रहा था. दोनों बच्चों के भीख मांगने पर उसने इनकार कर दिया. बच्चों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद संजय ने उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया. कुमार और दोनों बच्चों के बीच झड़प के दरम्यान एक बच्चे ने बीयर की बोतल से कुमार के सिर पर हमला कर दिया.

चश्मदीदों के मुताबिक दोनों बच्चों ने 23 साल के फूलों के कारोबारी की हत्या कर दी. उनमें से एक कुमार की छाती पर बैठ गया और टूटे हुए बोतल से उसका गला काट दिया. बच्चे को धक्का देकर कुमार ने भागना चाहा. लेकिन रास्ते में ही गिर गया. चश्मदीदों के मुताबिक दोनों बच्चों के हमले में संजय कुमार की आधी गर्दन कट गई थी.

Advertisement

इलाके में दुकान चलाने वाले रोहतास कुमार ने कहा, 'पीड़ित ने अस्पताल ले जाने से मना कर दिया और गिर गया. बाद में पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'

घटना के बाद गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया. दोनों बच्चों को पुलिस ने कालकाजी मंदिर के पास से पकड़ा. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उनका पिता रिक्शाचालक था और वे एक साल पहले मदनपुर खादर में अपने घर से भाग गए थे. दोनों कालकाजी मंदिर में रहते और खाने-पीने के लिए भीख मांगते.

Advertisement
Advertisement