scorecardresearch
 

AAP के कुछ और विधायकों की डिग्री फर्जी: अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि AAP के कुछ और विधायकों की डिग्री भी फर्जी है. उन्होंने मांग की कि AAP विधायक भावना गौड़ की डिग्री की जांच होनी चाहिए.

Advertisement
X
अजय माकन (फाइल फोटो)
अजय माकन (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि AAP के कुछ और विधायकों की डिग्री भी फर्जी है. उन्होंने मांग की कि AAP विधायक भावना गौड़ की डिग्री की जांच होनी चाहिए.

अजय माकन ने AAP पर हमला बोलते हुए कहा कि इसके 29 विधायकों के खि‍लाफ गंभीर केस हैं. माकन ने कहा कि वे AAP के 29 विधायकों के खिलाफ लोकायुक्त को अर्जी देंगे.

तोमर के बाद भावना गौड़ पर सवाल
दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर पर कानून का शि‍कंजा कसने के बाद अब AAP विधायक भावना गौड़ भी फर्जी डिग्री के आरोपों में घिर गई हैं. चुनावी हलफनामों में शैक्षणिक योग्यता की गलत जानकारी देने को लेकर दिल्ली के द्वारका कोर्ट में उनके खिलाफ अर्जी डाली गई है. इसी तरह के मामले में जितेंद्र तोमर पर कानूनी कार्रवाई चल रही है.

Advertisement
Advertisement