scorecardresearch
 

आजतक की मुहिम का असर: DND से कहीं और शिफ़्ट होगा MCD टोल

सुबह और शाम के वक़्त यहां एमसीडी के टोल के कारण लम्बा ट्रैफ़िक जाम देखने को मिलता है. इसी को लेकर आजतक ने एक मुहिम चलाई और आख़िरकार मुहिम रंग लाई.

Advertisement
X
डीएनडी
डीएनडी

दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला DND जिसका मतलब है दिल्ली-नोएडा-दिल्ली, लोगों की आसान यात्रा के लिए बनाया गया था. लेकिन वही आज लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बना गया है. दरअसल सुबह और शाम के वक़्त यहां एमसीडी के टोल के कारण लम्बा ट्रैफ़िक जाम देखने को मिलता है. इसी को लेकर आजतक ने एक मुहिम चलाई और आख़िरकार मुहिम रंग लाई.

एसडीएमसी की मेयर कमलजीत सेहरावत का कहना है की अब इस एमसीडी टोल को 100 मीटर दूर शिफ़्ट कर दिया जाएगा. अभी जो रास्ता है वो काफ़ी संकरा है, इसी कारण यहां जाम लगता है. हमें कई शिकायतें मिली हैं, इसी कारण अब हम लोगों की परेशानी को देखते हुए ये स्टेप ले रहे हैं.

रोज़ाना लगता है जाम  

दिल्ली से बहुत से लोग नोएडा जॉब करने आते है. ऐसे में शाम के वक़्त जब हर कोई दफ़्तर से घर जाने के लिए निकलता है. उस वक़्त यहां एक लम्बा ट्राफिक जाम लग जाता है. एमसीडी के कर्मचारी यहां दंड लेकर गाड़ियों को रोकते हैं, जिससे कि लोगों को भी काफ़ी परेशानी होती है. जहां लोगों को दफ़्तर से घर 1 घंटे में पहुंचना चाहिए, वहीं लोग इस जाम के कारण 2 घंटे तक की देरी के साथ घर पहुंचते हैं.

Advertisement

ऐसे में आजतक ने एक मुहिम चलाई, जिसके बाद अब यहां से इसे हटाया जा रहा है. वहीं, कई लोगों ने आजतक की इस मुहिम की तारीफ की, क्योंकि उन्हें इस टोल के कारण काफ़ी परेशानी हो रही थी.

Advertisement
Advertisement