scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में Patna में बनाई गयी मानव श्रृंखला

कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में Patna में बनाई गयी मानव श्रृंखला

तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन ने पटना में एक लम्बी मानव श्रृंखला बनाई. इस मानव श्रृंखला में कई नेता सहित आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे और उन्होंने ही इसका नेतृत्व किया. तेजस्वी ने कहा कि वो किसानों के साथ खड़े हैं. ये मानव शृंखला बुद्ध स्मृति पार्क के बाहर बनाई गयी है.

The Mahagathbandhan formed a long human chain in Patna in protest of three new agricultural laws and in support of the farmers' movement. RJD leader Tejashwi Yadav led the movement. He said that he is with the farmers.

Advertisement
Advertisement