scorecardresearch
 
Advertisement

तेजस्वी पर उमड़ा नीतीश का प्यार, बोले 'ये लड़का हमारा उत्तराधिकारी'

तेजस्वी पर उमड़ा नीतीश का प्यार, बोले 'ये लड़का हमारा उत्तराधिकारी'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. दरअस्ल नीतीश कुमार मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोल रहे हैं. वहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे. इस दौरान नीतीश ने तेजस्वी के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि ये लड़का हमारा उत्तराधिकारी है. नीतीश ने कहा कि हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. आगे भी करेंगे.

While in a program at convocation, Nitish Kumar called Tejasvi Yadav as his son. During his address he said that Tejasvi is the successor of party in future we all are working together as of now.

Advertisement
Advertisement