scorecardresearch
 

Lord Hanuman Row: हनुमान का धर्म बताने पर कांग्रेस का वार, कहा- BJP को लगेगा महापाप

Lord Hanuman Identity Row congress hits BJP by poster हनुमान को दलित, जाट, चाइनीज और मुसलमान बताकर भाजपा नेताओं ने महापाप किया है. इस पोस्टर में हनुमान के साथ भगवान राम, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता ई. वेंकटेश रमण, बिहार कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय की भी तस्वीर लगी है. यह पोस्टर कांग्रेस नेता वेंकटेश रमन और सिद्धार्थ क्षत्रिय द्वारा लगाया गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस का बीजेपी पर पोस्टर वार (फोटो- रोहित कुमार सिंह)
कांग्रेस का बीजेपी पर पोस्टर वार (फोटो- रोहित कुमार सिंह)

हनुमान की जाति और धर्म बताने को लेकर जारी सियासी घमासान तेज हो गया है. हनुमान को दलित, जाट, चाइनीज और मुसलमान बताने पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पोस्टर वार किया है. बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर पोस्टर चस्पाए गए हैं, जिसमें कांग्रेस ने कहा कि पहले भाजपा नेताओं ने हनुमान को दलित, फिर जाट और फिर चाइनीज बताया और अब एक बीजेपी विधायक ने उन्हें मुसलमान बता दिया है, जो महापाप है. 2019 लोकसभा चुनाव में जो भी व्यक्ति बीजेपी को वोट देगा, वो भी पाप में भागीदार होगा.

इस पोस्टर में लिखा गया है- 'बीजेपी नेताओं ने किया महापाप! दलित, जाट, चाइनीज बताने के बाद भगवान हनुमान को बताया मुसलमान. भाजपा को वोट देने वाल होंगे पाप के भागीदार.' पोस्टर में हनुमान चलीसा की चौपाई भी लिखी है- 'दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते. राम दुआरे तुम रखवारे, होत  न आज्ञा बिन पैसारे.'

Advertisement

इस पोस्टर में हनुमान के साथ भगवान राम, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता ई. वेंकटेश रमण, बिहार कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय की भी तस्वीर लगी है. इस पोस्टर में भारत का नक्शा भी दिखाया गया है, जिसमें राहुल गांधी को हनुमान के सामने हाथ जोड़े दिखाया गया है. इसमें  हनुमान द्वारा राहुल गांधी को आशीर्वाद देते दर्शाया गया है और कहा गया है कि अब वही बीजेपी के नेताओं के अहंकार को नष्ट करेंगे.

इस पोस्टर में मां गंगा को यह कहते हुए दिखाया गया है कि बीजेपी नेताओं ने सभी देवी-देवताओं का वोट के लिए इस्तेमाल किया है और हनुमान इस अपमान का बीजेपी नेताओं से बदला लें. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बताया था, जिसको लेकर जमकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों और साधु-संतों ने हमला बोला था. वहीं, विपक्ष के विरोध के बावजूद हनुमान की जाति और धर्म बताने की बीजेपी नेताओं में होड़ मच गई. किसी ने हनुमान को आदिवासी बताया, तो किसी ने मुसलमान.  

हनुमान को किसने क्या बताया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुसलमान बताया था. इसके अलावा बीजेपी सांसद हरिओम पांडे ने हनुमान को ब्राह्मण, बीजेपी सांसद उदित राज ने आदिवासी, बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने चीनी, आचार्य निर्भय सागर महाराज ने जैन और उत्तर प्रदेश के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने जाट बताया है.

Advertisement
Advertisement