scorecardresearch
 

लालू ने कहा- अच्छी महिला हैं सुषमा स्वराज, तंग न करें

ललित मोदी मामले में जहां कांग्रेस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे और इस ओर केस दर्ज करने की मांग कर रही है, वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने सुषमा को अच्छी महिला बताते हुए विपक्ष से उन्हें तंग नहीं करने की अपील की है.

Advertisement
X
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की फाइल फोटो
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की फाइल फोटो

ललित मोदी मामले में जहां कांग्रेस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे और इस ओर केस दर्ज करने की मांग कर रही है, वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने सुषमा को अच्छी महिला बताते हुए विपक्ष से उन्हें तंग नहीं करने की अपील की है.

पटना में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि सुषमा स्वराज एक अच्छी महिला हैं और उन्हें तंग नहीं करना चाहिए.

विधानसभा चुनाव में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें डिफेंसिव नहीं बल्कि ऑ‍फेंसिव रहना है और यही बात उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कही है. लालू ने कहा कि बिहार में बीजेपी वंशहीन और निर्वंश हो गई है. बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा आगे करना चाहिए. आखि‍र वह बताए कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा.

जेडीयू-आरजेडी गठबंधन को अटूट बताते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी दाद, खाद, खुजली और दिनाय है और इससे छुटकारा पाना है. लालू ने कहा, 'बीजेपी कहती है कि मेरा भी साढ़े 29 हजार करोड़ कालाधन है. आरोप लगाया है तो अब मेरा पैसा भी निकालो.' लालू ने कहा कि कांग्रेस-जेडीयू के साथ मिलकर वो जल्द कार्यकर्ता समागम करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement