scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा के साथ भजन सुनेंगे बाबा रामदेव, ये है वजह...

सोनाक्षी सिन्हा ने मन बना लिया है कि वह बाबा रामदेव के साथ मिलकर वह भजन सुनेंगी. जानें क्यों लिया उन्होंने यह फैसला...

Advertisement
X
बाबा रामदेव और सोनाक्षी सिन्हा
बाबा रामदेव और सोनाक्षी सिन्हा

अब तक रिएलिटी शो में दर्शक कई तरह का मसाला देख चुके हैं. इसमें डांस, सिंगिग, कॉमेडी, डेटिंग, स्टंट और बिग बॉस के घर जैसी पॉलिटिक्स हम देख चुके हैं.

अब इस कड़ी में कुछ नया होने जा रहा है. दरअसल, जल्द ही एक नया रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है जिसमें कंटेस्टेंट्स से सिर्फ भजन सुने जाएंगे. बेशक इसे सिंगिंग रियलिटी शोज की अगली कड़ी कहा जा सकता है लेकिन बस भजन वाला कॉन्सेप्ट तो नया ही है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, बाबा रामदेव इस शो को जज करते हुए नजर आएंगे. उनको शो में महागुरु की जगह दी जाएगी. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी इस शो में जज के तौर पर दिखेंगी. उनके साथ शेखर रविजानी और कनिका कपूर भी होंगे.

शूटिंग पर लौटे कपिल शर्मा, अब कैसी है तबीयत

Advertisement

इस शो का नाम रखा गया है ओम शांति ओम. शाहरुख खान से कनेक्शन के अलावा इसका एक कनेक्शन आमिर खान की दंगल से भी है. फिल्म में आमिर खान के भतीजे के रोल में दिखे अपार शक्ति इस रियलिटी शो के होस्ट होंगे.

बताया जा रहा है कि लाइफ ओके पर जल्द शुरू होने वाले इस शो की ग्रैंड ओपनिंग के लिए रणवीर सिंह को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया जाएगा. अब रणवीर भजन कितना एंजॉय करते हैं, ये देखने वाली बात होगी!

 

Advertisement
Advertisement