scorecardresearch
 

सब्जी मार्केट में टीना दत्ता ने कराया फोटोशूट, ट्रोल्स बोले- टमाटर क्या भाव दिए?

पीच कलर के गाउन में टीना दत्ता कैमरे में सब्जी बाजार के बीच में बैठ पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए टीना दत्ता ने कैप्शन में लिखा, स्टोरीज में खोई हुई हूं और मुंबई की सड़कों के कलर के बीच बैठी हूं.

Advertisement
X
टीना दत्ता
टीना दत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सब्जी मार्केट में बैठकर टीना ने कराया फोटोशूट
  • टॉपलेस फोटोशूट के लिए हो चुकी हैं ट्रोल
  • यूजर्स ने बुलाया 'भाजीवाली'

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने घर-घर में 'इच्छा' का 'उतरन' सीरियल में किरदार निभाकर नाम कमाया है. इनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीता है. पिछले कुछ समय से टीना दत्ता छोटे पर्दे से दूर हैं. टीना 'कोई आने को है' और 'कॉमेडी सर्कस' में भी नजर आई हैं. प्रोफेशनली वह इस समय ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अक्सर अपने फोटोशूट शेयर करती नजर आती हैं. अपनी वर्चुअल फैमिली को कैसे खुश रखना है, टीना दत्ता बखूबी जानती हैं. खुद की फोटोज और वीडियोज वह लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. हाल ही में इन्होंने सब्जी बाजार में एक फोटोशूट कराया, जिसके बाद एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. 

टीना की फोटो हुई वायरल
पीच कलर के गाउन में टीना दत्ता कैमरे में सब्जी बाजार के बीच में बैठ पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए टीना दत्ता ने कैप्शन में लिखा, "स्टोरीज में खोई हुई हूं और मुंबई की सड़कों के कलर के बीच बैठी हूं. यह एकलौती ऐसी सिटी है जो सभी के सपने पूरे करती है और हर व्यक्ति के अंदर एक कहानी नजर आती है." फैन्स को टीना द्वारा चुनी गई अजीब लोकेशन कुछ ज्यादा रास नहीं आई. कुछ ने तो उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर ने लिखा, "टमाटर कैसे दिए?" एक और यूजर ने लिखा, "कितने किलो?" इसके अलावा एक और यूजर ने टीना दत्ता को 'भाजीवाली' बुलाया. साथ ही यह भी कॉमेंट करते हुए लिखा, "सब्जी वाली आ गई, सब्जी ले लो दोस्तों."

Advertisement
टीना दत्ता हुईं ट्रोल

TV की 'संस्कारी बहू' का टॉपलेस फोटोशूट, ग्लैमरस अंदाज में दिखीं टीना दत्ता

बता दें कि टीना दत्ता पहली बार ट्रोल्स के निशाने पर नहीं आई हैं. इससे पहले भी वह अपने फोटोशूट्स के चलते इनके निशाने पर आ चुकी हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने टॉपलेस फोटोशूट की कुछ झलकियां शेयर की थीं जो लोगों को रास नहीं आई थी. कई लोगों ने तो उन्हें अपशब्द कहने शुरू कर दिए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.  

 

Advertisement
Advertisement