scorecardresearch
 

बिग बॉस 15 में होगी ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री, जिसे आजतक किसी ने नहीं देखा, राखी सावंत से है कनेक्शन

2019 में राखी ने सोशल मीडिया पर वेडिंग ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर की थी. इसके बाद खबरें आई थीं कि राखी की शादी हो गई है. लेकिन राखी इसे एक फोटोशूट बताया था. लेकिन बाद में राखी ने खुद ये स्वीकार किया उनकी शादी हो गई है. उनके पति रितेश बिजनेसमैन हैं. हालांकि, रितेश को किसी ने देखा नहीं है अभी तक.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही थीं राखी
  • बिजनेसमैन हैं राखी के पति
  • बिग बॉस 15 में दिखेंगे रितेश

राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती हैं. उनकी शादी की खबरें भी काफी लाइमलाइट में रहीं. 2019 में उन्होंने बिजनेसमैन रितेश से शादी की थी. हालांकि, अभी तक राखी के पति का चेहरा किसी ने देखा नहीं है. राखी अक्सर रितेश के बारे में बातें करती रहती हैं बिग बॉग के घर में भी उन्होंने रितेश का काफी जिक्र किया था. अब खबरें हैं कि राखी के पति रितेश फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस देने वाले हैं. 

क्या बिग बॉस 15 में दिखेंगे रितेश? 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रितेश बिग बॉस 15 में राखी के साथ दिखेंगे. रितेश ने ही इस खबर को कंफर्म किया है. रितेश ने कहा कि वो बिग बॉस 15 में नजर आएंगे. रितेश से उनकी फोटो दिखाने के लिए जब कहा गया तो उन्होंने कहा कि आप मुझे शो में देख पाओगे.


नव्या ने बजाया पियानो तो खुश हुए अमिताभ बच्चन, VIDEO शेयर कर कही ये बात


Post Raj Kundra Bail, Shilpa Shetty share post: पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को मिली बेल, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने किया पहला पोस्ट

बता दें कि 2019 में राखी ने सोशल मीडिया पर वेडिंग ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर की थी. इसके बाद खबरें आई थीं कि राखी की शादी हो गई है. लेकिन राखी इसे एक फोटोशूट बताया था. लेकिन बाद में राखी ने खुद ये स्वीकार किया उनकी शादी हो गई है. उनके पति रितेश बिजनेसमैन हैं. हालांकि, रितेश को किसी ने देखा नहीं है अभी तक.

Advertisement

राखी का कहना है कि वो मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं. बिग बॉस में जब राखी गई थी तो उस वक्त भी खबरें आई थीं कि रितेश शो में आएंगे, लेकिन ये हुआ नहीं. इस पर उन्होंने कहा भी था कि बिजनेस की वजह से वो शो पर पहुंच नहीं पाए थे.


  

Advertisement
Advertisement