scorecardresearch
 

गोरिल्ला के गेटअप में 'चोली के पीछे' गाने पर एक्ट्रेस का डांस, पहचानिए कौन?

वीडियो में राखी सावंत ने गोरिल्ला का आउटफिट पहना हुआ है. वे माधुरी दीक्षित के हिट सॉन्ग चोली के पीछे क्या है... पर डांस कर रही हैं. बियर आउटफिट पर राखी ने चुन्नी ओढ़ी है. राखी का ये फनी वीडियो देख लोग हंसकर लोटपोट हो गए हैं.

Advertisement
X
भालू की ड्रेस में राखी सावंत
भालू की ड्रेस में राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी का नया वीडियो वायरल
  • गोरिल्ला की ड्रेस पहनकर किया डांस

ड्रामा क्वीन राखी सावंत एंटरटेनमेंट का पैकेज हैं. राखी अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए फनी वीडियोज बनाती रहती हैं. राखी लोगों को हंसाने के लिए अपने लुक्स, अपीयरेंस के साथ एक्सपेरिमेंट करने से जरा भी नहीं हिचकिचाती. राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी हंसी नहीं थमेगी.

राखी का फनी वीडियो वायरल

वीडियो में राखी सावंत ने  गोरिल्ला का आउटफिट पहना हुआ है. वे माधुरी दीक्षित के हिट सॉन्ग चोली के पीछे क्या है... पर डांस कर रही हैं. बियर आउटफिट पर राखी ने चुन्नी ओढ़ी है. राखी का ये फनी वीडियो देख लोग हंसकर लोटपोट हो गए हैं. राखी अगर गाना खुद नहीं गा रही होतीं तो शायद ही कोई पहचान पाता कि इस आउटफिट के पीछे राखी सावंत हैं.

Sara Ali Khan को फैंस ने दिया समोसा पाव, लेकर खुश हुईं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल
 

राखी सावंत का ये वीडियो पुराना है. वे बिग बॉस में वीकेंड का वार पर नजर आई थीं. होस्ट सलमान खान संग राखी ने सेट पर ढेर सारी मस्ती की थी. वीकेंड का वार में राखी ने इसी बियर आउटफिट में एंट्री की थी. राखी को शो में देख सलमान खान भी खासा इंप्रेस हुए थे. राखी ने शो में आकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था. अब बैक स्टेज मेकअप रूम में बनाया हुआ वीडियो राखी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. राखी सावंत के इस वीडियो पर सेलेब्स के भी कमेंट्स आ रहे हैं.

Advertisement

दुबई में मस्ती कर रहीं Janhvi Kapoor-Khushi Kapoor, फोटोज हुईं वायरल
 

राखी ने ये वीडियो शेयर करते हुअ लिखा- ये मैं हूं रियल राखी सावंत. उर्वशी रौतेला ने लिखा- लव यू क्वीन, देवोलीना ने लाफिंग इमोजी बनाए हैं. राखी सावंत बीबी 14 का हिस्सा रही थीं. शो में वे चैलेंजर्स बनकर आई थीं. वे इकलौती चैलेंजर्स थीं जो शो में अंत तक टिकी रहीं. राखी के आने से शो में एंटरटेनेंट का लेवल बढ़ा. राखी की बीबी जर्नी को फैंस ने काफी पसंद किया था. सलमान खान भी शो में कई मौकों पर राखी का सपोर्ट करते दिखे थे.


 

Advertisement
Advertisement