scorecardresearch
 

सेक्सी ड्रेस पहनकर Rakhi Sawant ने कूलर की हवा खाते हुए लगाए ठुमके, यूजर्स बोले-ऐसे कौन करता है?

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में राखी कूलर के सामने खड़े होकर पहले तो हवा खाती हैं और फिर डांस करते हुए अपने जलवे बिखेरती हैं. लेकिन राखी का वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर छाया राखी सावंत का वीडियो
  • राखी ने कूलर की हवा खाते हुए लगाए ठुमके

ड्रामा क्वीन राखी सावंत वाकई में एंटरटेनमेंट क्वीन हैं. एक्ट्रेस का हर अंदाज इतना अनोखा और अतरंगी होता है कि देखने वाला चाहकर भी उन्हें इग्नोर नहीं कर पाता है. राखी अपने बेबाक और फनी अंदाज से हर महफिल की जान बन जाती हैं. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस का मजेदार वीडियो छाया हुआ है, जिसमें वो कूलर के आगे खड़े होकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. 

राखी ने वीडियो में बिखेरे अपनी अदाओं के जलवे

राखी सावंत का ये वीडियो किसी इवेंट का है. वीडियो में राखी कूलर के आगे खड़े होकर हवा खाती हैं और फिर एक दम से हवा खाते हुए ठुमके लगाने लगती हैं. कूलर की हवा खाने का ये सिजलिंग और अनोखा तरीका देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं, तो वहीं कुछ एक्ट्रेस का मजाक भी उड़ाते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

टॉपलेस होकर Urfi Javed ने शेयर की बेडरूम फोटो, बोल्ड लुक में ढा रहीं कहर 

सुबह-सुबह बाइक राइड निकले Kapil Sharma, यूजर्स बोले- अक्षय कुमार की संगत का असर 

यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट

कूलर के आगे इतने हॉट अंदाज में हवा खाने पर कुछ लोग एक्ट्रेस को फायर बता रहे हैं, तो कई यूजर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- छी..ऐसे कौन करता है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- पागल औरत. एक दूसरे यूजर ने राखी को ट्रोल करते हुए लिखा- ये कितनी ड्रामेबाज औरत है भाई...भाड़े का पति ले आई. कलर्स से पैसे कमाए जमकर. भाड़े के पति के छोड़ने पर नाटक किया रोने-धोने का कैमरे पर. लाइमलाइट में कैसे रहा जाता है कोई इनसे सीखे. 

बोल्ड है राखी का लुक
राखी सावंत वीडियो में अपने ठुमकों के साथ अपने बोल्ड लुक से भी कहर ढा रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में ब्लैक कलर की सेक्सी ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. राखी की ड्रेस उनके लुक की तरह काफी ग्लैमरस है. ब्लैक शिमरी ड्रेस क साथ राखी सावंत ने रेड कलर का कॉर्सेट भी कैरी किया है, जो उनकी ड्रेस को ग्लैमरस टच दे रहा है. राखी सावंत इस लुक में फैशन डीवा लग रही हैं. 

आप भी बताइए आपको कैसा लगा एक्ट्रेस का अंदाज?

 

Advertisement
Advertisement