एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ब्यूटीफुल डीवा और नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. मौनी ने गोवा में दोस्तों संग धामकेदार पार्टी की और पूल किनारे अपने स्पेशल डे को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हुए यादगार बनाया. मौनी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस जमकर एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
मौनी का धमाकेदार बर्थडे सेलिब्रेशन
मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रॉकिंग बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करके फैंस को ट्रीट दी है. सेलिब्रेशन की पहली फोटो में मौनी पूल किनारे बैठी हुई नजर आ रही हैं. मौनी के स्पेशल डे पर एक्ट्रेस के लिए स्पेशल डेकोरेशन भी की गई है. मौनी ने वीडियो में खूबसूरत डेकोरेशन की झलक भी दिखाई है.
समंदर के अंदर मछलियों के बीच परिणीति चोपड़ा का 'मेडिटेशन'
बिकिनी में बर्थडे गर्ल Mouni Roy का स्टनिंग लुक, फोटोज वायरल
केक संग मौनी का पोज
एक फोटो में मौनी अपने केक संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. मौनी के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. फोटो में मौनी सुपर सिजलिंग लग रही है. फोटो में मौनी की खुशी और उनके चेहरे का ग्लो देखते ही बनता है. मौनी के साथ उनके दोस्त भी फोटो में देखे जा सकते हैं.
प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में बिकिनी में नजर आई थीं मौनी
बता दें कि बर्थडे से पहले मौनी पूल में अपने दोस्तों संग प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन को एन्जॉय करते हुए नजर आई थीं. मौनी ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन से बिकिनी में अपनी सुपर गॉर्जियस फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थीं. बिकिनी पर खुले बाल और न्यूड मेकअप में मौनी बेहद स्टनिंग लग रही थीं.