scorecardresearch
 

सौरभ राज के एविक्शन पर श्वेता ने किया रिएक्ट, अर्जुन बिजलानी को फेवर मिलने पर कहा ये

श्वेता ने कहा- सौरभ डिर्जविंग कंटेस्टेंट है और एलिमिनेट नहीं होना चाहिए था. लेकिन शो का फॉर्मेट ही ऐसा है कि किसी एक को नॉमिनेट होना ही था. अर्जुन किसी और को चुन सकता था, लेकिन अब ये हो गया है. हम घर भी आ गए हैं.

Advertisement
X
श्वेता और सौरभ
श्वेता और सौरभ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खतरों के खिलाड़ी में सौरभ का हुआ एविक्शन
  • अच्छे परफॉर्मर रहे सौरभ
  • श्वेता ने एविक्शन पर किया रिएक्ट

खतरों के खिलाड़ी 11 खबरों में बना हुआ है. बीते हफ्ते शो से सौरभ राज जैन का एविक्शन हुआ. सौरभ का एविक्शन कईयों को सरप्राइज कर गया. फैंस ने इसे अनफेयर बताया. वहीं सौरभ की पत्नी रिद्धिमा ने भी कई सवाल खड़े किए. एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी सौरभ को सपोर्ट किया था. अब श्वेता तिवारी ने इस पर रिएक्ट किया है.

श्वेता तिवारी ने ऐसे किया रिएक्ट

बुधवार को जिम के बाहर श्वेता को बेटी पलक के साथ स्पॉट किया गया. उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए कहा- सौरभ डिर्जविंग कंटेस्टेंट है और एलिमिनेट नहीं होना चाहिए था. लेकिन शो का फॉर्मेट ही ऐसा है कि किसी एक को नॉमिनेट होना ही था. अर्जुन किसी और को चुन सकता था, लेकिन अब ये हो गया है. हम घर भी आ गए हैं. 
 
आगे अर्जुन बिजलानी को फेवर करने के सवाल पर उन्होंने कहा-  मुझे नहीं लगता कि वो किसी एक कंटेस्टेंट को फेवर कर रहे हैं. मुझे एक पर्टिकुलर एक्ट में लगा था कि विशाल ने अच्छा किया है. अर्जुन ने भी कई स्टंट हारे हैं.


सैफ-अमृता के तलाक पर कैसा था बेटी सारा का रिएक्शन, कहा- 'आसान है क्योंकि...'

निया शर्मा ने किया बैकलेस टॉप में जबरदस्त डांस, फैन्स वीडियो देख हुए हैरान

Advertisement

 
क्या है पूरा मामला?
शो में अर्जुन ने K मेडल जीता था. इस मेडल से अर्जुन को फायदा मिला था कि वो एक स्टंट छोड़ सकते हैं फिर चाहे वो एलिमिनेशन स्टंट ही क्यों न हो. इसका इस्तेमाल करते अर्जुन एलिमिनेशन स्टंट को करने से मना कर देते हैं. लेकिन रोहित शेट्टी कहते हैं कि अगर अर्जुन ये करना चाहते हैं तो उन्हें किसी एक को इस स्टंट के लिए नॉमिनेट करना होगा. अर्जुन सौरभ राज जैन का नाम लेते हैं. सौरभ एलिमिनेशन स्टंट करते हैं, मगर टाइमिंग में पीछे रह जाते हैं और स्टंट हार जाते हैं. जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ता है.  

  

Advertisement
Advertisement