scorecardresearch
 

VIDEO: बिग बॉस-11 के बाद हिना से मिलीं सपना चौधरी, ऐसे की मस्ती

हाल ही में सपना चौधरी और हिना खान की मुलाकात हुई. देखें दोनों ने साथ में कैसे मस्ती की....

Advertisement
X
हिना खान और सपना चौधरी
हिना खान और सपना चौधरी

बिग बॉस-11 में हिना खान और सपना चौधरी के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. दोनों अक्सर एक-दूसरे को सपोर्ट करते थे. हाल ही में सपना और हिना की मुलाकात हुई.

इस दौरान दोनों पर स्नैपचैट का खुमार छाया हुआ दिखा. हिना ने सपना के साथ एक क्यूट सा स्नैपचैट वीडियो बनाया. जो कि सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

हिना खान की हुई सगाई, बॉयफ्रेंड ने हॉट एयर बैलून में किया प्रपोज!

हिना वीडियो में कह रही हैं, देखो मुझसे मिलने कौन आया है? कौन आया है? वहीं सपना कहती हैं ये नहीं आती तो मैं आ गई. वीडियो में दोनों बहुत क्यूट दिख रही हैं.

A post shared by luvina_in_heart (@luvina_in_heart) on

सपना चौधरी की बात करें तो इन दिनों वे अपने स्टेज शोज में बिजी हैं. साथ ही उनकी ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री हो चुकी है. वे कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

दुबई में बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हॉलिडे पर हिना, ऐसे कर रहीं मस्ती

वहीं हिना खान दुबई में बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ एक इवेंट के सिलसिले में गई थीं. खबर है कि इसी दौरान रॉकी ने वहीं उन्हें प्रपोज किया. एक सुबह रॉकी ने हॉट एयर बैलून में हिना को प्रपोज किया. सूत्रों के अनुसार- रॉकी ने ये सब पहले ही प्लान कर लिया था. वहीं दोनों की फैमिली इस खबर से खुश है और जल्द इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement