scorecardresearch
 

डांस दीवाने: पापा को अपने करीब नहीं देखना चाहती ये कंटेस्टेंट, ये है कारण

डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने की कंटेस्टेंट सिज़ा अपने नाम के साथ सरनेम नहीं लगातीं और ना ही वो अपने पापा को अपने पास देखना चाहती हैं.

Advertisement
X
सिजा
सिजा

रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' की कंटेस्टेंट सिज़ा अपने नाम के साथ सरनेम नहीं लगातीं और ना ही वो अपने पापा को अपने पास देखना चाहती हैं. दरअसल, सिज़ा के पिता लड़का चाहते थे और जब उन्हें पता चला कि सिज़ा के मां की कोख में लड़की पल रही है तो उन्होंने अपनी पत्नी का अबॉर्शन करवाना चाहा.

डांस दीवाने में सिज़ा ने बताया- 'मेरी वजह से मम्मी-पापा अलग हो गए. पापा बेटा चाहते थे, लेकिन लड़की हुई. वो एक पैसा भी नहीं कमाते थे और मेरी मम्मी से पैसा लेते थे. वो मम्मी को मेरे लिए खिलौने, नए कपड़े और किताबें करीदने से भी रोकते थे. वो नहीं चाहते थे कि मैं प्राइवेट स्कूल में जाऊं.'

डांस क्लास जाने के लिए 19 कि.मी पैदल चलते थे गोविंदा, ऐसी थी दीवानगी

उन्होंने आगे कहा- 'मैं और मम्मी उन्हें छोड़कर आ गए. मैं अभी 19 साल की हूं और घर से निकलने के बाद मैंने आज तक उनका चेहरा नहीं देखा. स्कूल और कॉलेज में मुझे यह समझाने में बहुत मुश्किल हुई कि वो मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं इसलिए मैं फार्म पर उनका सिग्नेचर नहीं करवा सकती.'

Advertisement

सिज़ा ने बताया- 'वो मेरी मम्मी की गर्दन पकड़ लेते थे और उन्हें लोहे से जलाते थे. मैं उनके करीब नहीं जाती थी. हाल ही में जब मैंने एक डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था तो मेरा नाम अखबार में छपा था. यह देख उन्होंने मुझे 1000 रुपये भेजे थे. मैंने वो पैसे उन्हें वापस कर दिए थे. मुझे और मम्मी को उनके बिना जीने की आदत हो गई है. हम उस दौर से अब बाहर आ चुके हैं और अब उन्हें अपने पास नहीं चाहते.'

एक वक्त पर गोविंदा ने की थीं 40 फिल्में साइन

आपको बता दें कि डांस दीवाने एक यूनिक शो है, जो तीन जेनरेशन को डांस के प्रति अपनी दीवानगी को दिखाने का मौका देता है. इस शो को माधुरी दीक्षित नैने, डायरेक्टर शशांक खैतान और तुषार कालिया जज कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement