scorecardresearch
 

आज रात बिग बॉस के घर एली और हेजल को नचाएंगे एंडी

अक्सर देखा गया है कि बिग बॉस में शामिल होने वाले लोगों का छिपा हुआ टैलेंट यहां आकर फूट ही पड़ता है. ऐसा ही कुछ वीजे एंडी के मामले में भी हुआ है. वे ट्रेंड कथक डांसरहैं. उन्होंने एली अवराम और हेजल कीच को डांस टिप्स दिए हैं.

Advertisement
X
बिग बॉस में नाचते प्रतिभागी
बिग बॉस में नाचते प्रतिभागी

अक्सर देखा गया है कि बिग बॉस में शामिल होने वाले लोगों का छिपा हुआ टैलेंट यहां आकर फूट ही पड़ता है. ऐसा ही कुछ वीजे एंडी के मामले में भी हुआ है. वे एंकरिंग में तो माहिर हैं ही, इसके अलावा वे ट्रेंड कथक डांसर भी हैं.

घर के सबसे बोलने वाले सदस्य एंडी को घर के सदस्यों को क्लासिकल डांसिंग के सबक सिखाते हुए देखा गया. जब उन लोगों ने जोर दिया कि वे कुछ करके भी दिखाएं. तो एंडी ने एकदम उनकी बात मान ली और कुछ डांस के कुछ स्टेप करके दिखाए.

यह देखकर हेजल कीच खुद को नहीं रोक सकीं और वे भी उनके साथ शामिल हो गईं. कुछ ही देर में यह एक मुजरा परफॉर्मेंस में तब्दील हो गया. जिसकी सबने खूब तारीफ की. इस मस्ती के माहौल में स्वीडिश ब्यूटी एली अवराम भी कूद पड़ीं और उन्होंने एंडी से खुद को कथक सिखाने के लिए कहा.

एंडी ने कुछ स्टेप बताए और एली ने बेहतरीन ढंग से उन्हें करके दिखाया. लगता है, इस सीजन में एंडी फुलटू धमाल सिद्ध होने वाले हैं. लेकिन बिग बॉस के घर के सदस्यों के खाने के दांत अलग, और दिखाने के दांत अलग होते हैं. इसलिए सावधान!

Advertisement
Advertisement