scorecardresearch
 

Bigg Boss 17 Premiere Public Reaction: दिल...दिमाग और दम का खेल शुरू, 3 मकानों में बंटा बिग बॉस, मुनव्वर फारुकी ने मचाया तहलका

Bigg Boss 17 Premiere Review: बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस बार शो में एक्टर्स और यूट्यूबर्स के साथ स्टैंडअप कॉमेडियन, लॉयर और क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा ने भी एंट्री ली है. शो में पहली बार 3 मकान बनाए गए हैं. कई नई चीजें शो में इंट्रोड्यूज की गई हैं. हालांकि, बीबी 17 की प्रीमियर नाइट को लेकर दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
मुनव्वर फारुकी और सलमान खान
मुनव्वर फारुकी और सलमान खान

Bigg Boss 17 Premiere Public Reaction: दिल...दिमाग और दम का खेल शुरू हो चुका है. सलमान खान ने इंडिया के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो बिग बॉस 17 का नए धमाके साथ आगाज कर दिया है. 15 अक्टूबर को बीबी 17 का ग्रैंड प्रीमियर हमेशा की तरह काफी ग्रैंड रहा. इस बार शो में एक्टर्स और यूट्यूबर्स के ड्रामे और मस्ती-मजाक के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया. क्राइम रिपोर्टिंग से लेकर वकालत तक के फ्लेवर्स ने दर्श्कों को टीवी स्क्रीन्स से चिपकाए रखा. 

बिग बॉस 17  की शुरुआत हमेशा की तरह सलमान खान की परफॉर्मेंस के साथ हुई. इसके बाद दबंग खान ने एक-एक करके सभी घरवालों को इंट्रोड्यूस किया. शो इस बार कपल वर्सेस सिंगल की थीम पर बेस्ड है. शो में टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने कपल्स शामिल हुए हैं, जिन्होंने प्रीमियर नाइट में अपनी केमिस्ट्री की झलक फैंस को दिखाई. 

प्रीमियर नाइट में किसका दिखा जलवा?
प्रीमियर नाइट में कंटेस्टेंट्स की एंट्री से इतना साफ हो जाता है कि कौन गेम में कितना एंटरटेनिंग होने वाला है और कौन कितना बोर करने वाला है. बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो प्रीमियर नाइट में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, सनी आर्या, ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे ने अपने नटखट और चुलबुले अंदाज से सारी लाइमलाइट लूट ली. वहीं, नील भट्ट, रिंकू धवन, फिरोजा खान, सना रईस खान थोड़े कंफ्यूज और लो एनर्जी में दिखे. 

Advertisement

बोरिंग थी प्रीमियर नाइट
शो की शुरुआत अच्छी हुई. लेकिन कंटेस्टेंट्स की एंट्री इस बार उतनी एंटरटेनिंग नहीं थी, जितनी बिग बॉस के पिछले सीजन्स में हुई है. कई कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने दर्शकों को बोर किया. लेकिन ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की लड़ाई ने प्रीमियर नाइट में ही शो का तापमान बढ़ाकर दर्शकों को टीवी स्क्रीन्स से हटने नहीं दिया. 

किन कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने बनाया माहौल?

'तहलका भाई' यानी सनी आर्या की एंट्री भी एंटरटेनिंग रही है. कंटेस्टेंट्स की बीवी ने स्टेज पर अपने प्रैंक से खूब माहौल बनाया. इनके अलावा अंकिता लोखंडे के उनके पति विक्की जैन संग सात वचनों ने भी फैंस का मनोरंजन किया. आधे ब्र‍िट‍िश, आधे ईरानी नावेद सोल और मुनव्वर फारुकी ने अपनी एंट्री से दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज दिया. 

बिग बॉस के इतिहास में पहली बार दिखीं ये चीजें

पहली बार शो में 3 अलग मकान बनाए गए हैं. मकान नंबर 1 दिल है, मकान नंबर 2  दिमाग है और मकान नंबर 3 दम है. मकान नंबर 1 में फोन की सुविधा भी दी गई है. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार घर में फोन रखा गया है. दिल से खेलने वालों को थेरेपी और पर्सनल बाथरूम भी मिलेगा. एक अर्काइव रूम भी है, जहां कंटेस्टेंट्स को हर चीज मिलेगी. कुलमिलाकर, बिग बॉस 17 का ग्रैंड प्रीमियर लव, हेट, फाइट्स और मस्ती-मजाक से भरपूर रहा. कई नए सरप्राइज ने फैंस को इंप्रेस किया. लेकिन कईयों को शो की प्रीमियर नाइट बोरिंग भी लगी. 

Advertisement

बिग बॉस 17 का ग्रैंड प्रीमियर दर्शकों कैसा लगा?
प्रीमियर नाइट देखने के बाद शो को लेकर दर्शकों के रिएक्शन भी सामने आ गए हैं. सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस 17 का स्टार बताया जा रहा है. 

एक दूसरे यूजर का कहना है- इंस्टा रील्स पर मुनव्वर फारुकी और ईशा मालवीय ने पहले दिन से ही ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. बिग बॉस 17 इन्हीं दो कंटेस्टेंट्स के इर्द-गिर्द घूमेगा. 

 

एक और ने लिखा- मैंने बीबी प्रीमियर 90% देखा. दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए मुनव्वर फारुकी जैसी क्वालिटी चाहिए. 

 

 

एक यूजर ने बिग बॉस 17 के प्रीमियर को बोरिंग बताया है.

प्रीमियर नाइट के बाद सोशल मीडिया पर फिलहाल मुनव्वर फारुकी ही ट्रेंड कर रहे हैं. अब गेम में कौन कितना कमाल दिखाता है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. वैसे आपका फेवरेट कंटेस्टेंट्स कौन है?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement