scorecardresearch
 

BB15: महीनों बाद हुआ Shilpa Shetty-Shamita Shetty का मिलन, एक-दूसरे को देखते ही निकले आंसू

शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के बेहद करीब हैं. मौका कोई भी हो दोनों बहने अकसर साथ ही घूमती-फिरती दिखाई देती हैं. बिग बॉस में आने से पहले शायद ही शमिता कभी अपनी बहन से इतने दिनों तक दूर रहीं. इसलिये महीनों बाद शिल्पा को देख कर शमिता अपने इमोशन्स छिपा नहीं पाईं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में शिल्पा शेट्टी
  • महीनों बाद हुआ बहनों का मिलन
  • इमोशनल हुईं शमिता-शिल्पा

बिग बॉस 15: इस फ्राइडे बिग बॉस हाउस में डबल इमोशन्स और डबल प्यार देखने को मिलेगा. वीकेंड का वार पर कई सेलेब्स बिग बॉस के मंच धमाल मचाने के लिये तैयार हैं. खास मौके पर महीनों बाद शिल्पा शेट्टी और शमिता का मिलन भी होगा. शमिता और शिल्पा के मिलन का पल शो की ऑडियंस को काफी इमोशनल करने वाला है. वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है और देखिये कैसे शिल्पा की एंट्री ने पूरे घर का माहौल बदल दिया. 

महीनों बाद हुआ दो बहनों का मिलन 
शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के बेहद करीब हैं. मौका कोई भी हो दोनों बहने अकसर साथ ही घूमती-फिरती दिखाई देती हैं. बिग बॉस में आने से पहले शायद ही शमिता कभी अपनी बहन से इतने दिनों तक दूर रहीं. इसलिये महीनों बाद शिल्पा को देख कर वो अपने इमोशन्स छिपा नहीं पाईं. प्रोमो में सलमान घरवालों से कहते हैं कि 'एक कॉल आने वाला है आप लोगों के लिये. इसके बाद टीवी के जरिये शिल्पा शेट्टी की एंट्री होती है.'

Fashion Trends 2021: यामी के झुमके, आलिया का लहंगा, दीपिका-कटरीना के इन लुक्स ने बनाया नया ट्रेंड

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शिल्पा को देख कर सभी घरवाले खुशी से चिल्लाने लगते हैं. वहीं बहन को देखते ही शमिता की आंखें भर आती हैं. शिल्पा शमिता को टोंकी-टोंकी कह कर बुलाती हैं. शिल्पा कहती हैं कि 'बेबी आई लव यू. ऐसा कभी नहीं हुआ है शमिता और मेरी जिंदगी में कि हम इतनी दूर, इतने समय के लिये रहे.' इसके बाद शमिता और शिल्पा दोनों ही रोने लगती हैं. शिल्पा कहती हैं 'मैंने डेढ़ महीने से उसको देखा नहीं है. शमिता मैं नहीं चाहती कि तुम रो.' शिल्पा कहती हैं कि 'हम एक-दूसरी की ताकत हैं और मेरे लिये शमिता विनर है.' वीडियो काफी इमोशनल करने वाला है. 

Advertisement

Ira Khan से लोगों ने पूछा 'Aamir Khan तुम्हारे रिश्तेदार हैं', परफेक्शनिस्ट की बेटी का जवाब भी जान लीजिये

शिल्पा शेट्ट ने शमिता के लिये मांगा वोट 
शिल्पा शेट्टी शुरुआत से ही अपनी बहन को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. वो सोशल मीडिया पर अकसर शमिता को लेकर ट्वीट करती दिखती हैं. हाल ही में शिल्पा ने अपनी बहन के लिये वोट मांगते हुए कहा था कि शमिता जीतनी चाहिये. वाकई शमिता और शिल्पा का प्यार देख कर लगता है कि बहन हो तो ऐसी. इस वीकेंड का वार भारती, धर्मेंद्र और पलक तिवारी बिग बॉस के मंच पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आ रहे हैं. जिसे देखना काफी एक्साइटिंग होने वाला है. 
 

 

Advertisement
Advertisement