scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Winner: क्या इस कंटेस्टेंट ने जीता शो? Shweta Tiwari ने गलती से रिवील किया विनर का नाम!

Bigg Boss 15 Winner: श्वेता तिवारी बिग बॉस 15 के फिनाले में स्पेशल परफॉर्मेंस देती हुई नजर आएंगी. श्वेता के शूट के बाद जब पैपराजी ने उनसे बिग बॉस 15 के विनर के नाम को लेकर सवाल किया तो उन्होंने पहले कहा- तेजा होगी. फिर एकदम से श्वेता अपनी बात को बदल देती हैं.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्वेता तिवारी का वीडियो हो रहा वायरल
  • श्वेता तिवारी ने बताए टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम

Bigg Boss 15 Grand Finale: बिग बॉस 15 के फैंस बेसब्री से शो के विनर का नाम जानने का इंतजार कर रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के साथ लाखों फैंस की धड़कनें भी तेज हैं. हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि बिग बॉस 15 की ट्रॉफी इस बार किसके नाम होगी. लेकिन इसी बीच बिग बॉस की एक्स विनर श्वेता तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो शो के विनर के नाम को लेकर एक बड़ा हिंट देती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, वो एक दम से बात पलट देती हैं. लेकिन फैंस का मानना है कि श्वेता ने गलती में विनर का नाम रिवील कर दिया है. 

श्वेता ने वीडियो में क्या कहा?

श्वेता तिवारी बिग बॉस 15 के फिनाले में स्पेशल परफॉर्मेंस देती हुई नजर आएंगी. श्वेता के शूट के बाद जब पैपराजी ने उनसे बिग बॉस 15 के विनर के नाम को लेकर सवाल किया तो उन्होंने पहले कहा- तेजा होगी. फिर एकदम से श्वेता अपनी बात को बदल देती हैं. श्वेता कहती हैं- अरे विनर नहीं बता सकती यार. तेजा होगी, शमिता होगी और इन दोनों लड़कियों में मेरे ख्याल से प्रतीक होगा. 


BB15 Grand Finale: 10 लाख या ट्रॉफी? Ex विनर्स ने घरवालों को दिया बड़ा ऑफर, कौन करेगा एक्सेप्ट? 


BB15: पुष्पा के 'सामी-सामी' सॉन्ग पर Shamita Shetty-Raqesh Bapat का किलर डांस, सिजलिंग केमिस्ट्री से डांस फ्लोर पर लगाई 'आग'

क्या टॉप 3 से बाहर हुए करण कुंद्रा?
श्वेता तिवारी का यह वीडियो बिग बॉस के फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कई यूजर्स श्वेता के इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. तेजस्वी के फैंस इस वीडियो के सामने आने के बाद सेलिब्रेशन मोड में नजर आ रहे हैं. वहीं, श्वेता की टॉप 3 लिस्ट में करण कुंद्रा का नाम मिसिंग देखकर करण के फैंस काफी निराश भी हैं. 

Advertisement

ट्रॉफी के लिए इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगा मुकाबला
बिग बॉस 15 के टॉप 5 में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और निशांत भट्ट ने अपनी जगह बनाई है. रिपोर्ट्स की मानें तो निशांत ब्रीफकेस लेकर विनर की रेस से बाहर हो गए हैं. ऐसे में बाकी कंटेस्टेंट्स टॉप 5 में पहुंचे हैं. वहीं श्वेता तिवारी ने टॉप 3 के लिए शमिता, तेजस्वी और प्रतीक का नाम लिया है. विनर उन्होंने तेजस्वी को बताया. अब श्वेता की यह बात महज फैंस की गलतफहमी है या फिर श्वेता ने गलती से विनर का नाम सच में रिवील कर दिया है. ये जानने के लिए आपको एपिसोड टेलीकास्ट होने का इंतजार करना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement