scorecardresearch
 

टेलीविजन पर दिखेगा ईशा गुप्ता का जलवा

भट्ट कैम्प और प्रकाश झा जैसे नामी फिल्मकारों के साथ काम करने के बाद मॉडल से अभिनेत्री बनीं ईशा गुप्ता ने अब टीवी पर पदार्पण करने का फैसला किया है. वह छोटे पर्दे के कार्यक्रम 'सुपरकार्स' में दिखेंगी.

Advertisement
X
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

भट्ट कैम्प और प्रकाश झा जैसे नामी फिल्मकारों के साथ काम करने के बाद मॉडल से अभिनेत्री बनीं ईशा गुप्ता ने अब टीवी पर पदार्पण करने का फैसला किया है. वह छोटे पर्दे के कार्यक्रम 'सुपरकार्स' में दिखेंगी.

26 साल की ईशा को इस टीवी शो के नए सत्र के लिए आमंत्रित किया गया है. यह कार्यक्रम दुनिया की सबसे ताजातरीन और चर्चित कारों के बारे में है. यह कार्यक्रम अक्टूबर में नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर लांच होगा.

ईशा ने कहा, 'टीवी पर पदार्पण के लिए मेरे लिए सुपरकार्स से बेहतर कार्यक्रम नहीं हो सकता था. बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं कारों की दीवानी हूं. मुझे इस कार्यक्रम के माध्यम से नई और रोमांचकारी कारों के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा.'

'जन्नत-2' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली ईशा को अब अपनी दूसरी फिल्म 'राज-3' के रिलीज होने का इंतजार है. इस फिल्म में ईशा ने इमरान हाशमी और बिपासा बसु के साथ काम किया है.

Advertisement
Advertisement