scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Alia-Ranbir Mehendi Photos: मेहंदी में रणबीर के डांस ने जमाई महफिल, लेडीलव आलिया पर लुटाया प्यार

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 1/9

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें देखने के बाद भी अगर आपका दिल ना भरा हो, तो हम हाजिर हैं आपके लिए बहुत बड़ा सरप्राइज लेकर. आलिया भट्ट की शादी के बाद लोगों की उनकी प्री-वेडिंग फंक्शंस की तस्वीरें देखने की इच्छा थी. फैंस का ख्याल रखते हुए आलिया ने अब मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर दी हैं.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 2/9

प्यार और खुशियों से भरी ये तस्वीरें आपका दिन बना देंगी. मेहंदी फंक्शन की इन तस्वीरों में आलिया और रणबीर काफी रोमांटिक नजर आए. आलिया-रणबीर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस और सेलेब्स कपल को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. 
 

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 3/9

आलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- 'मेहंदी कुछ ऐसी थी जो सपनों से परे थी. ये दिन प्यार, परिवार, हमारे खूबसूरत दोस्तों, ढेर सारे फ्रेंच फ्राइज, लड़केवालों की तरफ से एक सरप्राइज परफॉर्मेंस, अयान के डीजे बजाते हुए, मिस्टर कपूर की तरफ से प्लान किए गए बड़े सरप्राइज (मेरे फेवरेट आर्टिस्ट ने मेरे फेवरेट गानों पर परफॉर्म किया), सब कुछ मेरे जीवन के प्यार के साथ कुछ खुशी के आंसू, कुछ शांत, आनंदित पल थे. दिन होते हैं... और फिर ऐसे दिन होते हैं.'

Advertisement
आलिया भट्ट 
  • 4/9

आलिया के मेहंदी फंक्शन में उनकी गर्ल गैंग ने धमाल मचाया. एक्ट्रेस की BFFs संग फोटो जबरदस्त है. आलिया की जिंदगी के इस खूबसूरत दिन को उनकी दोस्तों ने मिलकर और भी खास बनाया. आलिया की मेहंदी पर उनके दोस्तों और परिवारवालों ने उनपर खूब प्यार लुटाया.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 5/9


मेहंदी फंक्शन में आलिया ने पिंक कलर की स्कर्ट और टॉप पहनी. अपने इस आउटफिट को आलिया ने कुंदन और फ्लावर ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. अपने वेडिंग लुक की तरह आलिया भट्ट मेहंदी फंक्शन में भी स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर्स, मिनिमल मेकअप में आलिया खूबसूरत लगीं. 

रणबीर कपूर
  • 6/9


आलिया ने जहां पिंक आउटफिट पहना, वहीं रणबीर कपूर coral रेड कलर के कुर्ता पायजामे और नेहरू जैकेट में नजर आए. जैसा कि आलिया ने कहा लड़केवालों ने शानदार डांस कर आलिया को सरप्राइज किया. एक फोटो है जिसमें रणबीर अपनी फैमिली के साथ डांस कर रहे हैं. सभी के चेहरे की मुस्कान उनकी खुशियों को बयां करती है.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 7/9

एक फोटो में रणबीर कपूर अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं. रणबीर कपूर ने अपने हाथ में आलिया का नाम लिखवाया. आलिया के नाम के साथ रणबीर की हथेली पर उनका लकी नंबर 8 भी बना हुआ है. इस फोटो में आलिया की मिलियन डॉलर स्माइल देखने लायक है.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 8/9

मेहंदी फंक्शन में रणबीर और आलिया का रोमांटिक अंदाज भी दिखा. दोनों की एक फोटो सामने आई है जिसमें वे एक दूसरे को हग किए खड़े हैं. ये फोटो बेहद खूबसूरत है. मेहंदी की फोटोज के दीदार करने के बाद फैंस काफी खुश हुए हैं. हम तो यही कहेंगे कि रणबीर और आलिया का ये प्यार ताउम्र बना रहे.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 9/9

मेहंदी फंक्शन की इन तस्वीरों में एक फोटो काफी खास है. जिसमें रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की फोटो हाथ में लिए हैं. तस्वीर देख ऐसा लगता है कि वो पिता के गाने पर डांस कर रहे हों. खैर जो भी हो, ये फोटो काफी इमोशनल करती है.

 

Photos: Alia Bhatt Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement