scorecardresearch
 

ये रिश्ता: कार्तिक ने नायरा पर लगाए इल्जाम, रिश्ते में फिर से पड़ी दरार!

अपने पापा को इस हालत में देख कार्तिक बहुत परेशान है. वो सारा इल्जाम नायरा पर लगा देता है. शो से जुड़ा एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है. प्रोमो में दिखाया गया है कि कार्तिक नायरा पर गुस्सा करता है.

Advertisement
X
नायरा और कार्तिक
नायरा और कार्तिक

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में कार्तिक के पापा यानी मनीष गोंयका बच्चे बन गए हैं. पूरा परिवार परेशान और दुखी है. दरअसल, शो में नायरा और मनीष साथ में घर से निकलते हैं. गाड़ी नायरा चला रही होती है. रास्ते में नायरा से एक्सीडेंट हो जाता है. इस एक्सीडेंट में नायरा को तो कुछ नहीं होता है, लेकिन मनीष को इंटरनली सिर में चोट लग जाती है, जिसकी वजह से मनीष अब बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. किसी को पहचान नहीं रहे, सबसे दूर भाग रहे हैं.

नायरा पर कार्तिक ने लगाए इल्जाम

अपने पापा को इस हालत में देख कार्तिक बहुत परेशान है. वो सारा इल्जाम नायरा पर लगा देता है. शो से जुड़ा एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है. प्रोमो में दिखाया गया है कि कार्तिक नायरा पर गुस्सा करता है. वो नायरा से कहता है- तुम्हारी वजह से मेरे पापा का ये हाल हुआ है. ना तुम उस रास्ते से जाती और ना ही ये एक्सीडेंट होता. इस पर नायरा कहती हैं- मैं मानती हूं कि ये एक्सीडेंट मुझसे हुआ है, लेकिन मैंने जानबूझकर कुछ नहीं किया. इस पर कार्तिक कहता है कि तुम्हारे ये आंसू बहाने से क्या मेरे पापा पहले जैसे हो जाएंगे?

Advertisement

View this post on Instagram

Your family is my family too! Naira, you have said what all the wives and daughters-in-law have always wanted to say. #YehRishtaKyaKehlataHai, 17th August 9:30pm on StarPlus and Disney+ Hotstar. @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan

A post shared by StarPlus (@starplus) on

इसी बीच नायरा के बचाव में उनके भाई नक्ष आते हैं और कहते हैं कि बस कार्तिक, भूल गए जो हमारी मम्मा के साथ हुआ. वो तुम्हारे परिवार की गलती थी. वहीं नायरा कहती हैं वो तुम्हारे नहीं हमारे पापा हैं कार्तिक मैं ये नहीं भूली हूं.

होटल से लेकर प्राइवेट जेट तक, जानें क्या-क्या खरीदना चाहती थीं रिया चक्रवर्ती

पारस-माहिरा को आती है बिग बॉस हाउस की याद, जल्द आएंगे फिल्म में नजर?

शो के प्रोमो को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा- तुम्हारा परिवार मेरा भी परिवार है. नायरा तुमने वो कहा है जो हर पत्नी और बहू हमेशा कहना चाहती है. मालूम हो कि शो में तीज का फंक्शन चल रहा था. उसी दौरान मनीष की तबीयत बिगड़ जाती है और वो बच्चों की तरह व्यवहार करने लगता है.

Advertisement
Advertisement