scorecardresearch
 

कटरीना कैफ इस सीनियर एक्टर को बुलाती हैं 'पापा'

हाल ही में एक पार्टी में कटरीना कैफ ने इंडस्ट्री के एक सीनियर एक्टर को 'पापा' कहा तो सभी हैरान रह गए. कटरीना ने गले लगकर उनका हाल-चाल भी पूछा.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

हाल ही में एक पार्टी में कटरीना कैफ ने इंडस्ट्री के एक सीनियर एक्टर को 'पापा' कहा तो सभी हैरान रह गए. यह एक्टर और कोई नहीं, रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर हैं.

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार हाल में एक पार्टी के दौरान जब रणबीर और कटरीना साथ-साथ पहुंचे तो ऋषि कपूर से आमने-सामने होकर गले मिलकर कटरीना ने कहा- 'आप कैसे हैं पापा!' और इसे सुनकर तो यही लगता है कि लगातार आ रही खबरों के बावजूद इन दोनों लव बर्ड्स के बीच सब कुछ सकारात्मक चल रहा है.

वैसे रणबीर लगभग एक साल से कटरीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और अब खुलकर अक्सर साथ-साथ नजर आते हैं.

 

Advertisement
Advertisement