scorecardresearch
 

विशाल भारद्वाज मेरे काम को आगे बढ़ा रहे हैं :गुलजार

जाने माने गीतकार एवं निर्देशक गुलजार ने लेखन के लिए भले ही फिल्मनिर्माण को छोड़ दिया हो लेकिन वह इस बात से खुश हैं कि उनकी विरातस कोविशाल भारद्वाज आगे बढ़ा रहे हैं.

Advertisement
X

जाने माने गीतकार एवं निर्देशक गुलजार ने लेखन के लिए भले ही फिल्म निर्माण को छोड़ दिया हो लेकिन वह इस बात से खुश हैं कि उनकी विरातस को विशाल भारद्वाज आगे बढ़ा रहे हैं.

आस्कर पुरस्कार विजेता गुलजार ने 11वें ओसियान फिल्मोत्सव से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैं महसूस करता हूं कि विशाल मेरा अपना ही अंश हों. मेरा उनके साथ उस तरह का जुड़ाव है. ऐसा लगता है कि यह मेरा विस्तार है जिसे विशाल पूरा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement