scorecardresearch
 

16 साल की उम्र में विद्या बालन ने भांग पीकर किया था हंगामा

होली को लेकर सभी की अपनी यादें होती हैं. अपनी होली मैमोरी के बारे में बताते हुए विद्या बालन ने बताया कि 16 साल की उम्र में उन्होंने भांग पीकर काफी हंगामा किया था.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

होली के मौके पर विद्या बालन ने एक अनोखी यादगार घटना शेयर की है. जब वह 16 साल की थीं, तब अनजाने में उन्होंने भांग पी ली थी और दिनभर हंसती रही थीं.

जानिए विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' के ट्रेलर की खासियत

विद्या ने कहा, 'मैंने अनजाने में भांग पी लिया था. उसके बाद मैं दिन भर हंसती रही थी. यह उस समय की बात है जब मैं 16 साल की थी.'

विद्या ने इंस्टाग्राम पर रेखा के साथ शेयर की ये तस्वीर

उन्होंने कहा, 'रंगों के त्योहार होली से मुझे प्यार है. हालांकि होली खेलने के दौरान सावधान रहना चाहिए, क्योंकि यह बालों और त्वचा पर हानिकारक असर डाल सकता है. होली खेलने के लिए बाहर निकलने से पहले हमें बाल और त्वचा पर अच्छे से नारियल तेल लगा लेना चाहिए.' विद्या ने कहा, 'मेरा पसंदीदा होलीका गाना 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे' है. जब आप होली के बारे में सोचते हैं, तो आप इसी गीत के बारे में सोचते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मेरी पसंदीदा होली मिठाई इमरती है.'

Advertisement
Advertisement