scorecardresearch
 

कोरोना से परेशान नजर फेम एक्ट्रेस मोनालिसा, सीरियल को कर रहीं मिस

आजतक से खास बातचीत में एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस के कारण हो रही परेशानी पर बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वे सीरियल को कितना मिस कर रही हैं.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा

सीरियल नजर में डायन के किरदार से एक्ट्रेस मोनालिसा ने लोगों का दिल जीत लिया. आजतक से खास बातचीत में एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस के कारण हो रही परेशानी पर बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वे सीरियल को कितना मिस कर रही हैं.

मोनालिसा का कहना है, 'काश मैं रियल जिंदगी में अपनी सीरियल वाली डायन की ताकत यूज कर इस कोरोना वायरस को भगा देती लेकिन असल जिंदगी में ऐसा पॉसिबल नहीं है. उल्टा कोरोना वायरस मेरे सीरियल नजर को ही ले गया क्योंकि इसी के चलते मेरा शो बंद हो गया है. ये एक ऐसा सीरियल था जिसमें बहुत सारे क्रू की जरुरत होती थी क्योंकि इस शो में बहुत सारे स्पेशल इफेक्ट्स और एक्शन सीन्स होते थे. और मैं सच बताऊं तो डायन के किरदार को मैं बहुत मिस करती हूं और हमेशा करूंगी'.

Advertisement

View this post on Instagram

❤️❤️❤️

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में बताते हुए मोनालिसा ने कहा, 'अभी तो फिल्म्स की शूट‍िंग शुरू नहीं हुई है और जब शुरू होगा मैं कुछ न कुछ जरूर करूंगी. भोजपुरी फिल्म्स की बात करूं तो वो मैंने 4-5 साल से नहीं की है. लेट्स सी कब फिल्म्स के शूट शुरू होते हैं. मैं कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स का वेट कर रही हूं.'

कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया

साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या अर्जुन को हुआ कोरोना, रहेंगी होम क्वारंटीन, दी जानकारी

बिग बॉस 14 की बात करें तो मोनालिसा चाहतीं है क‍ि उनके पति बिग बॉस के घर में जाकर वहां का एक्सपीरियंस लें और देखें बिग बॉस के घर में कैसा लगता है.

Advertisement
Advertisement