scorecardresearch
 

FilmWrap: केरल पर एक्ट्रेस बोली-'भगवान ने दी सजा', सैफ बने नागा साधु

केरल बाढ़ त्रासदी को बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने गौहत्या से जोड़ा है. इसके अलावा फिल्म हंटर की शूटिंग की Leaked तस्वीरों में नागा साधू के लुक में नजर आए सैफ. जानें मनोरंजन जगत में और क्या रहा खास

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

केरल बाढ़ त्रासदी को बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने गौहत्या से जोड़ा है. इसके अलावा फिल्म हंटर की शूटिंग की Leaked तस्वीरों में नागा साधू के लुक में नजर आए सैफ. जानें मनोरंजन जगत में और क्या रहा खास

'भगवान ने दी सजा'- केरल की त्रासदी पर एक्ट्रेस के बेहूदा ट्वीट्स

केरल के लोगों ने इस साल सदी की सबसे भयंकर बाढ़ त्रासदी का सामना किया. राज्य में चारों ओर तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं. देशभर में साधारण लोगों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे तक केरल की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. राहत फंड में दान दे रहे हैं और लोगों की सलामती की दुआएं कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस-मॉडल पायल रोहतगी ने एक बेहूदा ट्वीट्स किए हैं. पायल ने केरल में आई भयंकर बाढ़ को गौहत्या से जोड़ा है. इस ट्वीट की वजह से वो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के निशाने पर हैं. ऐसे ट्वीट के लिए उनकी आलोचना की जा रही है.

Advertisement

नागा साधु के रोल में सैफ की तस्वीरें Leak, पहचानना मुश्किल

वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में सैफ अली खान के काम ने दर्शकों को इंप्रेस किया. इस सीरीज के लिए एक्टर ने अपना लुक बदला था. वे सरदार के रोल में दिखे थे. उन्होंने रोल के लिए दाढ़ी और वजन बढ़ाया. सैक्रेड गेम्स के बाद लगता है कि उनका करियर ट्रैक पर लौट आया है. वेब सीरीज के हिट होने के बाद अब वे अपनी फिल्म हंटर की शूटिंग में बिजी हो गए हैं.

ब्रेस्टफीड पर लिसा को मिली सलाह- 'गाय नहीं हो, बंद करो दूध पिलाना'

सार्वजनि‍क तौर पर बच्चे को स्तनपान कराने को लेकर अभी भी समाज की सोच संकुचित ही मानी जानी चाहिए. जब किसी जानी मानी एक्ट्रेस-मॉडल को महज ब्रेस्टफीड कराते हुए एक तस्वीर पर ट्रोल किया जा सकता है. तो पब्लि‍क में महिलाएं ऐसा करने को लेकर सहज कैसे हो सकती हैं? ये मुद्दा एक बार फि‍र इसलिए चर्चा में है क्योंकि हाल ही में एक्ट्रेस लि‍सा हैडन ने पिछले साल अपने बेटे जैक को स्तनपान कराते समय की एक तस्वीर पर ट्रोल होने के बारे में बात की है. आईएएनएस से हुई बातचीत में लि‍सा ने कहा कि उन्हें कई बार असहज सवालों और कमेंट्स का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह इस बात पर अडिग हैं कि अपने बच्चों को स्तनपान कराना हर मां के लिए अच्छा है. इसमें बुराई क्या है!

Advertisement

शाहिद की बेटी मीशा की फ्रूट थीम बर्थडे पार्टी, Inside Photos

यह रक्षाबंधन एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के लिए बेहद खास रहा. एक तरफ तो रक्षाबंधन की रौनक और दूसरी तरफ उनकी बेटी का बर्थडे. संयोग से रक्षाबंधन के दिन ही शाहिद की बेटी मीशा कपूर का जन्मदिन पड़ गया. कई फिल्मी सितारे मीशा के बर्थडे में शरीक हुए और अब बर्थडे की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर आ गई हैं.

KBC सेट की लेटेस्ट PHOTOS, मीड‍िया से कुछ यूं मिले अमिताभ

भारत में टेलीविजन के अब तक के सबसे बड़े क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 10वें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन शूटिंग शुरू कर चुके हैं. हाल ही में केबीसी के नए सीजन की शुरुआत से पहले अमिताभ ने शो के नए सेट पर मीड‍िया से मुलाकात की.

फिल्में नहीं मिलने से परेशान बॉलीवुड का 'आयरन मैन', छलका दर्द

एक्टर और सुपरमॉडल मिलिंद सोमन का कहना है कि कोई भी फिल्मकार उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहते हैं, क्योंकि बॉलीवुड में उनके अच्छे संपर्क नहीं हैं. 52 साल के मिलिंद सोमन इस साल अप्रैल में 27 साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग शादी रचाने को लेकर में चर्चा में रहे. अब हाल ही में मिलिंद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है क्योंकि कोई भी उन्हें फिल्म में लेना नहीं चाहता.

Advertisement
Advertisement