scorecardresearch
 

सेट पर आने से पहले स्क्रिप्ट नहीं पढ़ते शाहिद

आप को तो पता ही होगा कि हर एक्टर सेट पर आने से पहले पूरी तैयारी करके आता है. इस तैयारी में स्क्रिप्ट भी शामिल होती है. जिसे अच्छे से पढ़कर ही एक्टर सेट पर पहुंचते हैं. लेकिन शाहिद कपूर का मामला कुछ अलग है. 

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

आप को तो पता ही होगा कि हर एक्टर सेट पर आने से पहले पूरी तैयारी करके आता है. इस तैयारी में स्क्रिप्ट भी शामिल होती है. जिसे अच्छे से पढ़कर ही एक्टर सेट पर पहुंचते हैं. लेकिन शाहिद कपूर का मामला कुछ अलग है.

शाहिद किसी होमवर्क के बिना सेट पर आते हैं और यह कहना है 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी का. संतोषी ने कहा, 'मैने फटा पोस्टर… के सेट पर देखा है कि शाहिद सेट पर आने के बाद अपनी स्क्रिप्ट देखकर अपनी लाइंस झट से याद कर लेते हैं और शाहिद सहज एक्टिंग करने में यकीन रखते है और यह एक एक्टर के लिए काफी अच्छी बात है.'

फिल्म में उनकी हीरोइन इलियाना डी'क्रूज है. लेकिन शाहिद का यह स्टाइल बहुत बढ़िया है.

Advertisement
Advertisement