scorecardresearch
 

रणवीर सिंह ने शेयर की शर्टलेस फोटो, फैन ने कहा- तंदूरी मुर्गा लग रहे हो भाई

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन और ड्रेसिंग के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. फिलहाल, वे लंदन में अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 83 को लेकर लोगों की चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बीच एक्टर की एक शर्टलेस तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की यह तस्वीर
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की यह तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन और ड्रेसिंग के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. फिलहाल, वे लंदन में अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 83 को लेकर लोगों की चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बीच एक्टर की एक शर्टलेस तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है.

दरअसल, रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है जिसपर फैंस का मजेदार रिएक्शन आ रहा है. तस्वीर में रणवीर सनग्लासेज लगाए हुए और एक येलो टॉवल सिर पर रखे नजर आ रहे हैं.

रणवीर ने कैप्शन के जरिए धूप में लेटने की वजह भी बता दी है. उन्होंने लिखा है, "हीट वेव इन UK".

View this post on Instagram

Heat wave in the UK 🇬🇧

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

एक्टर की तस्वीर पर उनकी फीमेल फैंस का एक बड़ा तबका खुश नजर आ रहा है. फैंस ने रणवीर के फोटो पर डैश‍िंग, उफ्फ...., और मेरे दिल में..., डैम..., हीरो, मेरी जान, बाबा..., लस्टी, गोल्डन बॉय, कूल मैन आदि कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ की है.

Advertisement

इतनी तारीफों के बीच कुछ फैंस ने फोटो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई तंदूरी मुर्गा लग रहे हो."

एक फैन ने लिखा सूरज को क्यों गर्मी दे रहे हो. वहीं एक और यूजर ने यह तक कह डाला कि रणवीर बिना कपड़ों के ज्यादा अच्छे लगते हैं. एक यूजर ने लिखा, "पाजी तुस्सी तो ऐसे ही इत्ते हॉट हो तो फिर क्यों स्टीम बाथ ले रहे हो. पानी विच आग लग जानी है."

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर 83 की शूट‍िंग में बिजी हैं. कबीर खान द्वारा निर्देश‍ित इस फिल्म में रणवीर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके फर्स्ट लुक पहले ही जारी हो चुके हैं. 83 में दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी भाट‍िया का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement