scorecardresearch
 

शशिकला में रामू को नजर आया 'गॉडफादर' का डॉन, फिल्म बनाएंगे

बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सरकार 3' की तैयारी में हैं, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी कर दी है.

Advertisement
X
राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा

मशहूर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने 'शशिकला' नाम की अपनी नई फिल्म की घोषणा की है. वर्मा ने गुरुवार रात को कई ट्वीट किए. एक के बाद एक ट्वीट में उन्होंने एक जगह शशिकला को डॉन लिखा.

उन्होंने मशहूर फिल्म 'गॉडफादर' के किरदार से उनकी तुलना की है. 17 फरवरी को 12:21AM पर किए एक ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा है कि वह शशि‍कला और जयललिता की दोस्ती के उतार-चढ़ाव से हैरान हैं. वह इसका जिक्र अपनी फिल्म में भी करेंगे.

राम गोपाल वर्मा के ट्वीट से फिल्म की कहानी की झलक रही है.

राम गोपाल वर्मा ने किए ये ट्वीट...

कुछ दिनों पहले रामगोपाल वर्मा (54) ने कहा कि उनके मन में जयललिता के प्रति अपार सम्मान है. पूर्व मुख्यमंत्री का पांच दिसंबर को निधन हो गया था. उन्होंने कहा कि वह शशिकला का थोड़ा और ज्यादा सम्मान करते हैं. वर्मा का मानना है कि जयललिता किसी और की अपेक्षा शशिकला का ज्यादा सम्मान करती थीं.

Advertisement

फिलहाल राम गोपाल वर्मा 'सरकार' श्रृंखला की तीसरी फिल्म के फिल्मांकन में व्यस्त हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, यामी गौतम और मनोज बाजपेयी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement