scorecardresearch
 

अमेरिका में मोस्ट वॉन्टेड बन गईं प्रियंका चोपड़ा!

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है और वह भारत की और से टैलेंट के मामले में मोस्ट वॉन्टेड बनती जा रही हैं. एनएफएल के बाद एनबीएल में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है और वह भारत की और से टैलेंट के मामले में मोस्ट वॉन्टेड बनती जा रही हैं. भारत के किसी टैलेंट के लिए यह एकदम अप्रत्याशित होगा कि प्रियंका के टेलीविजन शो क्वांटिको का नया प्रोमो वारियर्स बनाम कैवेलियर्स के रविवार को हने वाले एनबीए फाइनल्स के दौरान एयर होगा.

यह दूसरा मौका है जब प्रियंका किसी अमेरिकी बड़े खेल इवेंट पर नजर आएंगी. उनका पहला इंग्लिश सिंगल इन माय सिटी को एनएफएल के थीम सांग के तौर पर चुना गया था. क्वांटिकों से प्रियंका अमेरिकी टीवी सीरीज में लीड करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

प्रिंयका कहती हैं, 'मैं रोमांचित हूं. पहले एनएफएल और एनबीए ...वाकई ऐसा होना मजेदार है. मैं बास्केटबॉल की फैन हूं और पिछले साल अमेरिकी दौरे के दौरान मैंने कुछ गेम देखे मुझे इसकी फॉलोइंग के बारे में पता. एनबीए फाइनल्स के दौरान मेरे शो के प्रोमो आना वाकई स्पेशल है.'

Advertisement
Advertisement