scorecardresearch
 

अमेरिकन टीवी सिरीज क्वांटिको में एक संदिग्ध अपराधी की भूमिका में हैं प्रियंका चोपड़ा

अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको का नया प्रोमो लांच हुआ है. बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार प्रियंका चोपड़ा जल्द ही इस अमेरिकन टीवी सीरीज में बतौर मुख्य कलाकार दिखाई देंगी.

Advertisement
X

अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' का नया प्रोमो लांच हुआ है. बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार प्रियंका चोपड़ा जल्द ही इस अमेरिकन टीवी सीरीज में बतौर मुख्य कलाकार दिखाई देंगी.

क्वांटिको के नये टीजर में प्रियंका एफबीआई के नीले रंग के फ्लैग में पूरी तरह लिपटी हुई नजर आ रही हैं.इस टीवी सिरीज में प्रियंका क्वांटिको में ट्रेनी से लेकर न्यूयार्क के एक आतंकी हमले में मुख्य संदिग्ध बनने तक की कहानी है.

प्रियंका किसी अमेरिकन टीवी शो में काम करने वाली पहली बॉलीवुड हिरोइन हैं. टीवी सिरीज की कहानी की बात करें तो एक नौजवानों को समूह एफबीआई ज्वाइन करता है और सभी वर्जीनिया के क्वांटिको बेस में ट्रेनिंग लेते हैं लेकिन उनमें से ही कोई एक अमेरिका पर एक बड़ा हमला कर देता है, जिसकी खोजबीन पर पूरी कहानी आधारित है.

पिछले हप्ते रिलीज हुई फिल्म 'दिल धड़कने दो ' में भी प्रियंका ने एक अहम किरदार निभाया है जो हिट साबित हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement