scorecardresearch
 

गाने के जरिये प्रियंका चोपड़ा ने दिया Young and Free का संदेश

प्रियंका चोपड़ा ने रिलीज किया अपना नया गाना Young and Free.

Advertisement
X
priyanka chopra
priyanka chopra

पिछले काफी दिनों से प्रियंका चोपड़ा अपने हॉलीवुड अपडेट्स की वजह से चर्चा में हैं. बेवॉच के बाद वो दो और हॉलीवुड फिल्में साइन कर चुकी हैं, मगर ताजा खबर उनके नये गाने को लेकर है.

प्रिंयका चोपड़ा ने हाल ही में अपना  नया गाना रिलीज किया है. इस गाने के लिए उनके साथ आए हैं विल स्पार्क. गाने का टाइटल है Young and Free.  इस गाने को खुद प्रियंका ने लिखा है. बिलबोर्ड को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि उन्होंने यह गाना ऐसे समय में लिखा है, जब उनकी जिंदगी काफी अस्थिर दौर से गुजर रही है. इस गाने के बोलों से साफ है कि उन्हें इस वक्त आजादी की बहुत जरूरत महसूस हो रही है. प्रियंका के मुताबिक युवा और आजाद रहना हर व्यक्ति की जरूरत होती है.

Advertisement

प्रियंका का ये भी कहना है कि इस गाने को खूबसूरत बनाने में विल के म्यूजिक का बहुत बड़ा हाथ है. विल ने गाने के लिरिक्स को अपने संगीत से जिंदा कर दिया है.

ऐसा लगता है कि प्रियंका हॉलीवुड में पूरी तरह जमने की तैयारी में हैं, तभी तो आए दिन वो कोई न कोई नया टैलेंट पेश करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement