scorecardresearch
 

पाकिस्तानी हैकर ने किया पूनम पांडे की वेबसाइट को हैक

साइट्स और वेबसाइट के जरिए अपने फैंस के बीच अक्सर अपनी हॉट और बेहद निजी तस्वीरें साझा करने वाली पूनम ने ये जानकारी ट्विटर पर दी है. पूनम की वेबसाइट पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा हुआ है, इससे ये अंदेशा जताया जा रहा है कि पूनम की वेबसाइट को पाकिस्तान से हैक किया गया है.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे की वेबसाइट www.poonampandey.in सोमवार सुबह हैक हो गई. सोशल नेटवर्किंग साइट्स और वेबसाइट के जरिए अपने फैंस के बीच अक्सर अपनी हॉट और बेहद निजी तस्वीरें साझा करने वाली पूनम ने ये जानकारी ट्विटर पर दी है. पूनम की वेबसाइट पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा हुआ है, इससे ये अंदेशा जताया जा रहा है कि पूनम की वेबसाइट को पाकिस्तान से हैक किया गया है.

मॉडल ने ट्विट करते हुए लिखा है, ' प्लीज हेल्प, मेरी वेबसाइट हैक हो गई है. हैक करने वालों ने कश्मीर के लिए आवाज उठाने की बात की है. मैं बहुत निराश हूं और डरी हुई हूं.'

इस हॉट मॉडल कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड में फिल्म 'नशा' से कदम रखा है. 'स्टारलेट और स्ट्रीप क्विन' नाम से मशहुर पूनम जल्द ही कन्नड़ फिल्मों में भी डेब्यू करने वाली है.



फोटो: पूनम पांडे ने कैसे दी गणतंत्र दिवस की बधाई... देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement