scorecardresearch
 

Bhojpuri Superhit Song: खेसारी का 'ओढ़नी के कोना में' गाना वायरल, 2.7 करोड़ लोगों ने देखा

New Bhojpuri Hit Song 2020: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म भाग खेसारी भाग के रोमेंटिक गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अभी तक 2.7 करोड़ लोग देख चुके हैं.

Advertisement
X
New Bhojpuri Hit Song 2020, खेसारी लाल यादव
New Bhojpuri Hit Song 2020, खेसारी लाल यादव

भोजपुरी फिल्म भाग खेसारी भाग (Bhag Khesari Bhag) का एक गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यही कारण है कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने को यू-ट्यूब पर पौने 3 करोड़ लोग देख चुके हैं. गाने का नाम है ओढ़नी के कोना में (Odhni Ke Kona Mein). इस गाने का ऑडियो वर्जन देखते ही देखते दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छा गया था.

अब इसका वीडियो वर्जन रिलीज किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी महिला सिंगर प्रिया सिंह राजपूत के साथ मिलकर गाया है.

गाने का वीडियो वर्जन...

गाने का ऑडियो वर्जन...

यह एक रोमांटिक भोजपुरी गाना है. जिसमें खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की कैमेस्ट्री अच्छी दिख रही है. इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है और ओम झा ने संगीत दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- खेसारी का 'ओढ़नी के कोना में' गाना वायरल, 2.7 करोड़ लोगों ने देखा

ये भी पढ़ें- जानें, एक स्टेज शो के लिए कितना पैसा लेते हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव

'भाग खेसारी भाग' (Bhag Khesari Bhag) का एक गाना पहले ही धमाल मचा चुका है. इस गाने का नाम 'क से कमाईब' है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. इस गाने में खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा क, ख, ग... के मतलब बताते नजर जा रहे हैं. 'क से कमाईब' गाने को देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement