अपने सेक्सी अंदाज और मादक अदाओं से पूनम पांडे ने पहले ही अपने चाहनेवालों की एक अच्छी खासी जमात बना रखी है. अब उनकी पहली फिल्म ‘नशा’ ने उनके चाहनेवालों में और इजाफा कर दिया है.
उनकी सफलता का पैमाना यह है कि हाल ही में जारी हुए उनकी फिल्म ‘नशा’ के ट्रेलर ने इंटरनेट पर 48 घंटों में 5 लाख से भी अधिक नये फैंस उनके खाते में जमा कर दिए हैं. ‘नशा’ की मदहोशी के इस आलम से जहां पूनम उत्साहित हैं वहीं निर्माता के लिए पूनम फायदे का सौदा साबित हो रही हैं.
जाहिर-सी बात है अगर दो दिन में पूनम की सफलता का पैमाना इस कदर भर गया है तो फिल्म रिलीज़ तक आलम क्या होगा इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. चलिये हम तो यही कहेंगे कि पूनम की कातिल अदाओं ने कहर ढा दिया है.
गौरतलब है की नशा का निर्देशन अमित सक्सेना ने किया है जिन्होने 'जिस्म' के ज़रिये हिन्दी फिल्मों का एक नया ट्रेंड शुरू किया. 'नशा' में मुख्य भूमिका निभा रही पूनम पांडे के ऑपोजिट हैं नवोदित कलाकार शिवम. ईगल होम एंटरटेंमेंट के बैनर टेल बनीं फिल्म नशा के निर्माता सुरेंदर सुनेजा तथा आदित्य भाटिया हैं.