{mosimage}ये करवाचौथ बॉलीवुड में सैफ और कैटरीना के लिए संस्पेंस से भरा है क्योंकि सैफ की गर्लफ्रेंड करीना, सलमान खान के साथ सेलेब्रेट कर रही है करवाचौथ. यही नहीं अपने इस करवाचौथ को बेहद खास बनाने के लिए सलमान और करीना ने देश के हर बड़े अखबार का सहारा लिया है. विज्ञापन में सिर्फ सलमान और करीना हैं वो भी एक दूसरे की बांहों में, और ऊपर लिखा है इस करवाचौथ को खास बनाइये हमारे साथ.
छिन सकता है सैफ और कैटरीना का सुकून
करवा चौथ तो दो दिल को सुकून देता है लेकिन यह विज्ञापन सैफ का सुकून छीन सकता है और साथ ही कैटरीना के अरमानों पर भी पानी फिर सकता है. सलमान और करीना का ये करवाचौथ स्पेशल विज्ञापन एक गहनों के ब्रांड के लिए है. लेकिन सलमान और करीना की नजदीकियों की ये दास्तान शुरू हुई फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' के सेट से. जब फिल्म में सलमान और करीना ने शादी की सारी रस्में पूरी की तो बात करवाचौथ की रस्म तक जानी ही थी. करीना कहती हैं सलमान ना होते मैं मिसेज खन्ना कभी नहीं बनती. सलमान भी करीना की शान में कसीदे पढ़ने में पीछे नहीं हैं. यही नहीं फिल्म मैं और मिसेज खन्ना को लेकर सलमान और करीना की ये जोड़ी परदे पर भी धमाल मचाने की पूरी तैयारी में हैं. सलमान से अपनी दोस्ती को बयां करते हुए करीना बड़ी ही साफगोई से कहती है कि सलमान ना होते तो मै भी फिल्म मैं और मिसेज खन्ना का हिस्सा ना होती.
एक दूसरे का गुणगान कर रहे हैं सलमान-करीना
सलमान भी करीना की शान में कसीदे पढ़ने में पीछे नहीं रहते तो करीना की खूबियां अब आप सैफ से नहीं बल्कि सलमान से सुनिए. तो सलमान करीना का गुणगान कर रहे हैं और करीना सलमान के गुण गा रही है. यहां ना तो करीना के ब्वॉयफ्रेंड सैफ के लिए कोई गुंजाइश है ना सलमान की गर्लफ्रेंड कैटरीना के लिए. सलमान ने करीना को तोहफे में दिया है ढाई लाख रुपयों का लेड़ीज हैंडबैंग. करीना पर हो रही है सलमान की मेहरबानियों की बरसात. करीना पर हो रही सलमान की मेहरबानियों के सामने दौलत बौनी हो गई है. सलमान करीना की दोस्ती के सामने पेशेवर रवैया भी पीछे छूट गया है. बस सलमान हमेशा करीना को खुश करने में लगे रहते हैं. दरअसल सलमान और करीना फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' के चलते इन दिनों साथ-साथ ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के बाद सलमान खान करीना कपूर के साथ शॉपिंग करने निकले. करीना ने जम कर शॉपिंग की. कहते हैं इस दौरान करीना को करीब ढाई लाख रुपयों का एक बेशकीमती लेड़ीज हैंड बैंग पसंद आ गया. करीना पर वो बैग खूब जंच रहा था. बस सलमान ने करीना को खुश करने की ठान ली. करीना इससे पहले कैश काउंटर तक पहुंचती सलमान ने बिना बताए करीना के लिए वो भुगतान कर दिया.
सलमान ने करीना के लिए दिखाई दरियादिली
यानी करीना अब जब भी उस हैंड बैग के साथ सैफ से मिलेंगी तो सलमान की इस दरियादिली का जिक्र करना नहीं भूलेंगी. सलमान सैफ के सामने पहले ही ऐसा ही एक मुसीबत खड़ी कर चुके हैं. फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' की शूटिंग के सिलसिले में करीना को पुणे जाना था. उड़ानों में आ रही दिक्कतों के चलते करीना की टिकट इकॉनॉमी क्लास में बुक की गई थी. लेकिन सलमान को जैसे ही पता चला उन्होंने इसे करीना की शान के खिलाफ समझा. फौरन करीना के लिए उन्होंने एक निजी हेलीकॉप्टर बुक करवाया. इस तरह जब तक उड़ानों की रुकावट खत्म नहीं हुई करीना सलमान के बुक कराये गये हेलीकॉप्टर से पुणे मुंबई आती जाती रहीं. अब दुनिया तो पूछेगी ना क्या सैफ ने कभी करीना के लिए ऐसा किया है जो सलमान अपनी दोस्ती पर कर देते हैं?