scorecardresearch
 

कंगना रनोट मांग रहीं हनीमून टिप्स

कंगना रनोट की क्वीन के टीजर में वे दर्शकों से हनीमून के टिप्स भेजने के लिए कह रही हैं. फिल्म में उनका सीधी-सादी लड़की का किरदार है.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

अरे निराशा मत होइए, कंगना रनोट की शादी नहीं हो रही है. वे तो अपनी अगली फिल्म क्वीन के टीजर में दर्शकों से हनीमून के टिप्स भेजने के लिए कह रही हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में वे रानी के किरदार में हैं, जिसकी जल्द ही शादी होने जा रही है. रानी को प्यार से क्वीन कहते हैं. वे हनीमून पर पेरिस और एम्सटरडम जा रही हैं. बोल्ड और बिंदास नजर आने वाली कंगना इस टीजर में बहुत ही सीधी-सादी नजर आ रही हैं और वे हनीमून के दिलचस्प टिप्स चाहती हैं.

फिल्म के निर्माताओं ने कंगना के कैरेक्टर बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करने का काम किया है. टीजर में वे दर्शकों से कहती हैं वे उन्हें हनीमून के टिप्स #MyTipToRani का इस्तेमाल करते हुए कमेंट सेक्शन में भेज सकते हैं. फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और फिल्म अगले साल 28 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म प्रमोशन का यह दिलचस्प तरीका है.

Advertisement
Advertisement