scorecardresearch
 

अमिर खान के साथ फिल्‍म करना चाहती हैं जैकलीन

एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नाडि‍स 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के साथ फिल्म करना चाहती हैं और जैकलीन ही क्‍यों अब तो बॉलीवुड की हर बड़ी एक्‍ट्रेस आमिर खान के साथ फिल्‍म करने को बेकरार है.

Advertisement
X
Aamir khan and Jacqueline Fernandez
Aamir khan and Jacqueline Fernandez

एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नाडि‍स 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के साथ फिल्म करना चाहती हैं और जैकलीन ही क्‍यों अब तो बॉलीवुड की हर बड़ी एक्‍ट्रेस आमिर खान के साथ फिल्‍म करने को बेकरार है.

इनदिनों आमिर अपनी विवादित फिल्म 'पीके' की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. जैकलीन सोमवार को मुंबई में फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के 2015 के कैलेंडर के लॉन्च पर मौजूद थीं. यहां आमिर के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन एक्‍टर्स के साथ काम करना चाहती हूं, क्योंकि ऐसा करके ही मुझे बतौर एक्‍ट्रेस आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.' जैकलीन ने यह भी कहा कि, 'आमिर खान के साथ काम करना यकीनन हर किसी की विश लिस्‍ट में शामिल होता है, क्योंकि उनकी फिल्मों का कंटेंट हमेशा दमदार होता है. वह एक बेमिसाल एक्‍टर हैं.'

Advertisement
Advertisement