बॉलीवुड में 300 करोड़ रुपये क्लब की शुरुआत करने वाली अपनी फिल्म 'पीके' की कामयाबी से आमिर खान काफी खुश हैं. लेकिन अभी भी आमिर का फिल्म 'पीके' से संबधित एक खास काम अधूरा है.
यह काम कुछ और नहीं बल्कि उनकी पत्नी की एक खास शर्त है. 19 दिसंबर को जब फिल्म 'पीके' रिलीज हुई थी तब आमिर संग इस फिल्म को देखने के बाद किरण राव ने आमिर से कहा था कि अगर तुम्हारी फिल्म 300 करोड़ रुपये कमाएगी तो तुम्हे मुझे कुछ स्पेशल गिफ्ट देना होगा. आमिर ने भी कह दिया कि जो वह चाहेंगी वह मिलेगा. जाहिर सी बात है अब जब फिल्म 'पीके' 300 करोड़ रुपये कमा चुकी है तो आमिर को अपना वादा पूरा करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. हालांकि जब किरण राव से यह पूछा गया कि वह आमिर से क्या गिफ्ट चाहती हैं तो इस सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया.