scorecardresearch
 

इरफान खान की फिल्म 'मदारी' का ट्रेलर रिलीज

बेहतरीन एक्टर इरफान खान की अगली फिल्म 'मदारी' का ट्रेलर रिलीज.

Advertisement
X

एक आम इंसान है जो दाल रोटी में उलझा हुआ है, जिसका अपना एक प्यारा परिवार है, अपनी भरपूर जिंदगी में खुश है लेकिन सिस्टम के हाथों जब उसका यह जहां छिन जाता है, तब वो अपने दम पर क्या कहर बरपाता है, इसी पर बेस्ड है इरफान खान की अगली फिल्म 'मदारी'.

इरफान खान की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सोशल-थ्रि‍लर ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म ट्रेलर में इरफान खान ने एक ऐसे आम इंसान के किरदार को अदा कर रहे हैं जिसकी जिंदगी का हादसा, उसे देश के सिस्टम को सबक सिखाने के लिए मजबूर कर देता है. वह एक बड़े हादसे में अपना बेटा खो चुका है जिसके चलते उसकी जिंदगी का चैनो-अमन भी खो चुका है लेकिन उसके इस नुकसान की भरपाई देश की सरकार को कैसे करनी पड़ती है यही है इस फिल्म की कहानी. आम इंसान मदारी बन कैसे सिस्टम को नचाता है यही इस फिल्म में बयां किया जाएगा. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है निशिकांत कामत ने. यह फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

देखें फिल्म 'मदारी' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement