scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और टॉम हैंक्स स्टारर फिल्म 'इन्फर्नो' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और टॉम हैंक्स स्टारर फिल्म 'इन्फर्नो' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. यह फिल्म अमेरिका से दो हफ्ते पहले यानी 14 अक्टूबर को भारत में रिलीज होगी.

Advertisement
X
'इन्फर्नो' का फर्स्ट पोस्टर
'इन्फर्नो' का फर्स्ट पोस्टर

टॉम हैंक्स की फिल्म 'इन्फर्नो' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी नजर आएंगे. खास बात यह कि डैन ब्राउन की किताब 'इन्फर्नो' पर आधारित यह फिल्म अमेरिका से दो हफ्ते पहले यानी 14 अक्तूबर को भारत में रिलीज होगी.

फिल्म में टॉम रॉबर्ट लैंगडन के किरदार में नजर आएंगे. वह जाने-माने सिंबोलॉजिस्ट है. जब लैंगडन को इतालवी अस्पताल में होश आता है तो वह सायना ब्रुक्स (फेलिसिटी जोन्स) के साथ मिलकर टीम बनाते हैं. उनकी याद्दाश्त खो चुकी होती है. उन्हें लगता है कि डॉक्टर सायना उनकी यादें लौटाने में उनकी मदद कर सकेंगी.

वे दोनों मिलकर एक खतरनाक साजिश का पर्दाफाश करने के काम में जुट जाते हैं. इस फिल्म को रॉन हॉवर्ड ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि इरफान बॉलीवुड के एकमात्र सितारे हैं जो हिंदी फिल्मों से ज्यादा काम हॉलीवुड में करते नजर आते हैं. उनकी पिछली फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े थे और अब इंतजार टॉम हैंक्स के साथ उनकी अगली फिल्म 'इन्फर्नो' का है.

Advertisement
Advertisement