scorecardresearch
 

मध्यप्रदेश में फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग कर रहे हैं रितिक

राजस्थान के बाद रि‍तिक रोशन इन दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर में फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान रितिक रोशन की मगरमच्छ के संग लड़ाई का एक सीन फिल्माया गया.

Advertisement
X
फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग पर रितिक  रोशन
फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग पर रितिक रोशन

राजस्थान के बाद रि‍तिक रोशन इन दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर में फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान रितिक रोशन की मगरमच्छ के संग लड़ाई का एक सीन फिल्माया गया.

इस सीन की शूटिंग जबलपुर के पास भेड़ाघाट के पास नर्मदा नदी में की गई. फिल्म के कई सीक्वेंस शूट इसी नदी में फिल्माए गए. इस नदी में ही मगरमच्छ संग रितिक की लड़ाई का एक सीन शूट किया गया.


शूटिंग सेट पर रितिक शूट से पहले वॉर्म अप करते भी नजर आए. इस शूट के लिए एक खास तरह की नाव का इस्तेमाल किया गया. इस फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश टूरिज्म के होटल में ठहरा हुआ है. 'मोहन जोदाड़ो' डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस फिल्म के लिए रितिक भी खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं. पीरियड ड्रामा कंसेप्ट पर बेस्ड इस फिल्म में डेब्यू एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रितिक संग नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement